क्या आप जानते हैं कि आपका सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप/APP आपके सभी बैंकिंग विवरण चुरा सकता है। हाल ही में 26 से ज्यादा एंड्रॉयड/ANDROID ऐप्स/APPS पर यूजर्स के बैंक अकाउंट/BANK ACCOUNT से पैसे निकालने का आरोप लगा है। चूंकि ये सभी ऐप/APP डिवाइस में वायरस घुसपैठ का रास्ता साफ कर रहे हैं, ऐसे में यह ऐप/APP यूजर्स के लिए और भी कई समस्याएं लेकर आ रहा है। यह भी पढ़ें: Amazon आज एक बार फिर लाया Bluetooth Headphones पर तगड़े डिस्काउंट, खरीदेंगे तो ढेरों रुपयों की होगी बचत
Zimperium नाम की एक सुरक्षा एजेंसी ने इन ऐप्स/APPS की पहचान की है। इन ऐप्स/APPS को Google Play Store से कैंसिल कर दिया गया है। आइए जानते हैं की आखिर कैसे ये apps हैं जो इस धोखाधड़ी को अंजाम देते थे: इसे भी पढ़ें: इस दिवाली घर लाना चाह रहे हैं नए Soundbar तो ये हैं आज की सबसे बेस्ट डील्स
हालांकि इन ऐप्स/APPS को प्ले स्टोर से बैन कर दिया गया है, लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि ये ग्राहक के फोन पर अटैक करेंगे। एक बार जब आप इस ऐप/APP को फोन में इंस्टॉल कर लेंगे, तो यह यूजर के फोन में ही रहेगा। यह निरंतर आपके फोन से डेटा चुराता रहता है, फोन में भी वायरस की मौजूदगी होगी। इसलिए यदि आप बचे रहना चाहते हैं तो आपको इन ऐप्स/APPS को ढूंढना और अनइंस्टॉल करना होगा। अगर किसी भी तरह से ऐसा लगता है कि मोबाइल हैक हो गया है या हैकिंग की संभावना है, तो आपको इसकी शिकायत करनी चाहिए इसके अलावा इस तरह के मामलों पर कार्रवाई की जानी चाहिए। इसे भी पढ़ें: Amazon Great Indian Festival 2021 Days: सेल में इन प्रोडक्टस पर मिल रहे हैं धांसू ऑफर
इस तरह के ऐप्स/APPS के बारे में कई शिकायतें हैं जो काफी समय से Play Store में हैं। जिसके आधार पर Zimperium नाम की कंपनी ने इन ऐप्स/APPS पर रिसर्च करना शुरू किया। शोधकर्ताओं का कहना है कि इन ऐप्स/APPS के जरिए यूजर्स अपने फोन में मैलवेयर कैंपेन चलाते हैं। जिसका नाम ग्रिफिथॉर्स एंड्राइड ट्रोजन है। यह मैलवेयर ऐप/APP में छिपने से लेकर सारी जानकारी चुरा लेता है। इसे भी पढ़ें: इस दिवाली पाएं धमाका ऑफर्स, Amazon की Great Indian Festival Sale में देखें बेस्ट Gaming Laptop पर नई डील्स
शोधकर्ताओं के अनुसार, इन ऐप्स/APPS को विभिन्न छोटे आकार की स्क्रीन, गलत जानकारी, स्थानीय विश्वास और अक्सर उपहार या जीतने के लालच के कारण डाउनलोड करने के लिए मजबूर किया जाता है। मूल रूप से, इन सभी लालचों को दिखाकर, उपयोगकर्ताओं को ऐप/APP की notification स्क्रीन को चालू रखना होगा। इसे भी पढ़ें: Reliance Jio ने फिर दिखाई अपनी बादशाहत, Airtel और Vi को लगा बड़ा झटका