Google ने बैन कर दिए ये वाले 17 एप, क्या आप भी करते थे इस्तेमाल? देखें सभी ऐप्स के नाम और बैन होने का कारण

Updated on 28-Mar-2025
HIGHLIGHTS

Google Play से बैन किए गए ये वाले 17 ऐप्स।

एप स्टोर से भी जल्द हटाया जा सकता है।

किस कारण से इन ऐप्स को बैन किया गया है?

गूगल ने विदेशी क्रिप्टो एक्सचेंज ऐप्स के खिलाफ सख्त कारवाई करते हुए गूगल प्ले स्टोर से 17 अनरजिस्टर्ड ऐप्स को बैन कर दिया गया है, ऐसा भी कह सकते है कि Play Store से हटा दिया है। ऐसा भी सामने आ रहा है कि जल्द ही एप्पल भी ऐसा ही कदम उठा सकता है, इसका मतलब है कि एप्पल भी इन ऐप्स को ऐप स्टोर से हटा सकता है। कंपनी ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है। यह कदम उस समय उठाया गया, जब दक्षिण कोरिया की फाइनेंशियल सर्विसेज कमीशन (FSC) ने पाया कि ये क्रिप्टो प्लेटफॉर्म्स बिना कानूनी लाइसेंस के काम कर रहे हैं, जिससे निवेशकों के लिए खतरा हो सकता है, उन्हें बड़ा आर्थिक नुकसान हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Dual SIM रखने वालों की तो निकल पड़ी! इन 3 तगड़े रिचार्ज प्लांस में मिलती है डेटा इस्तेमाल करने की सही आजादी, धाकड़ हैं बेनेफिट

गूगल ने 17 क्रिप्टो एक्सचेंज ऐप्स को बैन किया

दक्षिण कोरियाई सरकार ने गूगल को नियामक नियमों का पालन नहीं करने के कारण 17 विदेशी क्रिप्टो ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाने का निर्देश दिया। इन बैन किए गए ऐप्स में शामिल हैं:

KuCoin, MEXC, Phemex, BitTrue, BitGloba, CoinW और CoinEX जैसे एप।

FSC ने कहा कि ये बिटकॉइन प्लेटफॉर्म सरकार द्वारा सुरक्षा प्रदान किए बिना काम कर रहे हैं, जिससे निवेशकों के लिए वित्तीय नुकसान का खतरा बढ़ सकता है।

सुरक्षा और मनी लॉन्ड्रिंग की चिंताएँ

FSC ने इन ऐप्स के गंभीर सुरक्षा जोखिमों को उजागर किया, जिसमें कहा गया कि ये ऐप्स:

  • व्यक्तिगत डेटा लीक कर सकते हैं
  • निवेश किए गए पैसे की हानि हो सकती है
  • ये ऐप्स एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग नियमों का पालन नहीं करते, जिससे अवैध वित्तीय गतिविधियों का खतरा बढ़ता है।

एप्पल भी उठा सकता है ऐसा ही कदम

गूगल की कार्रवाई के बाद, एप्पल भी इन क्रिप्टो ऐप्स को ऐप स्टोर से हटाने की प्रक्रिया पर काम कर रहा है। फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट (FIU) और कोरिया कम्युनिकेशन स्टैंडर्ड्स कमीशन ऐक्टिव रूप से अनरजिस्टर्ड क्रिप्टो ऐप्स की पहचान कर रहे हैं और सभी जरूरी कदम भी उठा रहे हैं।

इंडिया में पहले ही बैन हो चुके हैं ये वाले ऐप्स

दक्षिण कोरिया की कार्रवाई से पहले, भारत ने पहले ही कई क्रिप्टो एक्सचेंज ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिनमें Binance, KuCoin, Huobi, Kraken, Gate.io, Bitstamp, MEXC Global, Bittrex और Bitfinex आदि शामिल हैं।

इन ऐप्स को अब भारत में गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध नहीं किया जा सकता है, क्योंकि इन्हें नियामक चिंताओं के कारण प्रतिबंधित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: ChatGPT को नहीं देने पड़ेंगे 2000 रुपये महीना, फ्री में झटपट बना लें Ghibli-Style Photo, ये रही स्टेप बाय स्टेप गाइड

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :