गूगल ने हाल ही में इन 10 ऐप्स को किया है बैन

Updated on 06-Mar-2018
HIGHLIGHTS

गूगल ने हाल ही में 'Sarahah' ऐप को बैन किया है.

गूगल समय-समय पर ऐसे ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर पर बैन कर देता है जो उसके द्वारा बनाये गए नियमों और शर्तों का उल्लंघन कर देते हैं. अभी हाल ही में गूगल ने कई ऐप्स को बैन किया है.

15000 रूपये की कीमत के अंदर में मिल रहे हैं ये स्मार्टफोंस

गूगल ने हाल ही में 'Sarahah' ऐप को बैन किया है. यह ऐप अभी कुछ दिनों पहले तक बहुत ही चर्चा में था. इसके अलावा गूगल ने प्ले स्टोर पर 'Amazon UnderGround', 'CyanogenMod Installer' और  'Grooveshark' जैसे ऐप्स को भी बैन किया है.

डिजिट हिंदी को इंस्टाग्राम पर फॉलो करने के लिए लिंक पर क्लिक करें.

इसके साथ ही गूगल ने 'TubeMate' ऐप को भी बैन कर दिया है, जिसके जरिये यूजर सीधे 'YouTube' से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं. 

इसके अलावा जिन ऐप्स को गूगल ने बैन किया है, उनमें 'Popcorn Time', 'AdAway', 'Lucky Patcher', 'Grooveshark' और 'PSX4Droid' का नाम शामिल है.

15000 रूपये की कीमत के अंदर में मिल रहे हैं ये स्मार्टफोंस

सोर्स

Connect On :