Assistant केवल यूज़र्स के टेक्स्ट मैसेज को ही पढ़ेगा
आप भी दे सकेंगे रिप्लाई
Google Assistant यूज़र्स के लिए एक खास खबर आयी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब गूगल असिस्टेंट व्हाट्सप्प, टेलीग्राम, स्लैक जैसे मैसेजिंग ऐप्स के मैसेज भी पढ़ सकेगा। इस तरह एडवांस तकनीक एक साथ अब गूगल असिस्टेंट को आप भी वौइस् मैसेज कर उसे कमांड दे सकते हैं या उसका रिप्लाई कर सकेंगे।
आपको बता दिए कि वैसे अभी तक Google Assistant स्मार्टफोन पर आने वाले SMS और Hangouts के मैसेज ही पढ़ सकता था। वहीँ अब अस्सिस्टेंट मैसेज भेजने वाले की डिटेल और मैसेज में लिखे टेक्स्ट को पढ़कर आपको सुनाएगा। GroupMe, Discord, Slack, Telegram, WhatsApp और कई ऐसे ऐप्स में यह होगा। इस फीचर को एंड्रॉयड फोन में देखा गया है और इसकी जानकरी सबसे पहले Android Police ने दी थी।
नए फीचर के लिए क्या करना होगा?
अगर आप भी इस नए गूगल फीचर को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको अपने एंड्रॉयड फोन में गूगल असिस्टेंट को एक्टिवेट करना होगा। इसके बाद read my messages की कमांड देनी होगी। आप गूगल असिस्टेंट को एक्टिवेट करने से भी इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि क्या आपके लिए यह फीचर है भी या नहीं। ध्यान देने वाली बात यह है कि नोटिफिकेशन में ऐसे मैसेज हो जिन्हें आपने पढ़ा ना हो।
आपके मैसेज को "मैसेज कार्ड" के रूप में दिखाया जाएगा। इसके साथ ही मैसेज किस ऐप पर आया है, इस बात की जानकारी भी अस्सिस्टेंट आपको देगा। आपसे मैसेज को पढ़ने की परमिशन भी ली जाएगी। इसका मतलब आपकी मर्ज़ी के बिना आपके मैसेज नहीं पढ़े जायेंगे। मैसेज में ऑडियो, वीडियो या फोटो शामिल होने पर भी आपको इसके बारे में सूचित किया जायेगा। मैसेज को बोलने पर असिस्टेंट उसे टेक्स्ट में बदल देगा।