Google असिस्टेंट पर जल्द वॉयस कमांड से कर पाएंगे सिक्योर पेमेंट

Updated on 28-May-2020
HIGHLIGHTS

Google असिस्टेंट को जल्द मिलेगा नया फीचर

अब कर पाएंगे और Secure Payment

Google ने पिछले महीने नया फीचर जारी किया था जो गूगल असिस्टेंट को यूज़र की आवाज़ बेहतर तरीके से पहचानता है। अब जायंट ने वॉयस मैच फीचर को पेमेंट करने के लिए भी इस्तेमाल करने का निर्णय किया है।

Android Police की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल के स्पोकपर्सन ने पुष्टि की है कि यह नया फंक्शन है और स्मार्ट स्पीकर या डिस्प्ले पर सुरक्षित ख़रीदारी के लिए काम आने वाला है।

टेक जायंट ने बताया कि, वर्तमान में गूगल प्ले पर केवल इन-ऐप डिजिटल परचेज़ की सुविधा रखी गई है और लोग रैस्टौरेंट से ऑर्डर कर सकते हैं।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि असिस्टेंट की पेमेंट और सिक्योरिटी सेटिंग्स पाने के लिए कई रास्ते हैं। यूज़र (गूगल ऐप > मोर > सेटिंग्स > गूगल असिस्टेंट > यू > पेमेंट) को फॉलो कर के पेमेंट कर सकते हैं।

यूज़र्स कन्फ़र्म और वॉयस मैच विकल्प देख सकते हैं और यह आपको स्क्रीन सेटअप और अतिरिक्त गूगल अकाउंट पासवर्ड कन्फ़र्म करने की अनुमति देता है। अभी यह फीचर सभी के लिए इनेबल नहीं किया गया है।  

The Verge की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि जहां यह सबसे सुरक्षित ऑनलाइन लेनदेन पद्धति नहीं हो सकती है, वहीं किसी के फिंगरप्रिंट या चेहरे का पता लगाने के लिए फोन का उपयोग करने से अधिक सहज हो सकता है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि यह एलेक्सा की मौजूदा सुरक्षा पद्धति की तुलना में अधिक सुविधाजनक हो सकता है जो वॉयस कमांड का उपयोग करके खरीदारी को सुरक्षित रखने के लिए पिन का उपयोग करने की अनुमति देता है।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :