अब आपको कैब बुक करने के लिये सिर्फ गूगल असिस्टेंट कि जरुरत होगी जिसके बाद आप किसी भी रेडियो कैब को बुक कर पाएंगे।
भारत में अब ola और Uber कि मदद के लिये गूगल असिस्टेंट ने एक नई पहल कि है जिसके माद्यम से मात्र वौइस् कमांड से कभी और कही भी कैब बुक कर पायंगे। गूगल असिस्टेंट पर जाकर आपको सिर्फ बोला होगा “हे गूगल क्या तुम मेरे लिये नॉएडा 18 कि कैब बुक कर सकते हो” या आप इसको अलग तरह से भी पूछ सकते है।
इसके बाद गूगल असिस्टेंट आपको कैब से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण बाते जैसे कैब का किराया, समय और अन्य कैब कि जानकारी भी देगा।
अगर आप किसी खास कैब कंपनी की सेवा चाहते है तो उस दशा में आप को गूगल असिस्टेंट को बताना होगा कि आप फला कंपनी कि कैब सेवा चाहते है जिसके बाद गूगल असिस्टेंट आपको कुछ विकल्प देगा। अपनी इच्छा के अनुसार दिए गए बिकल्प पर क्लिक कर के आप सुबिधा का लाभ उठा सकेंगे।
गूगल ने अंपने ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से बताया, “भविष्य में पहले यह सुबिधा इंग्लिश या जिन देशो में हमारी कैब सेवा देने वाली कंपनी है सिर्फ उनमें ही दी जायेगी, आने वाले समय में अन्य भाषाओ में भी इसका विस्तार किया जायेगा।”