यह एंड्राइड 8.0 ओरियो के साथ आने वाली डिवाइसेस के साथ काम करता है. इस लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि इस ऐप के जरिये लो-एंड स्मार्टफोंस को कई बढ़िया फीचर मिलते हैं.
यूजर इसके जरिये जल्दी से फ़ोन कॉल्स और संदेश भेज सकते हैं. यह उनकी म्यूजिक, नेविगेशन, आने वाले इवेंट्स का प्रीव्यू करने में भी मदद करता है. यह मौसम के बारे में भी जानकारी देता है.
Google Assistant Go को चलाने के लिए इसके आइकॉन पर क्लिक करना होगा या होम बटन को लॉन्ग-प्रेस करना होगा.फ़िलहाल यह Google Assistant Go कई फीचर्स को सपोर्ट नहीं कर रहा है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही यह सभी फीचर्स को सपोर्ट करने लगेगा.