यह ऐप यह भी बताता है कि आपका चेहरा इस आर्ट वर्क से कितने परसेंटेज तक मैच करता है.
गूगल ने भारत में अपने ऐप गूगल आर्ट्स एंड कल्चर के सेल्फी मैचिंग फीचर को शुरू कर दिया है. इस फीचर को कुछ दिनों पहले ही ग्लोबली पेश किया गया था, और बहुत कम समय में यह फीचर लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो गया है.
गूगल आर्ट्स एंड कल्चर ऐप के अनुसार, आपके चेहरे से मिलती हुई कोई पेंटिंग दुनिया के किसी म्यूजियम में जरूर मौजूद है. यह ऐप कंप्यूटर विज़न टेक्नोलॉजी के जरिये यूजर की सेल्फी को दुनिया में मौजूद किसी म्यूजियम की डेटाबेस से मैच करने की कोशिश करती है.
यह ऐप सबसे पहले पास मौजूद म्यूजियम की आर्ट से अपनी सेल्फी को मैच करने की कोशिश करती है. यह ऐप यह भी बताता है कि आपका चेहरा इस आर्ट वर्क से कितने परसेंटेज तक मैच करता है.
यह फीचर गूगल आर्ट्स एंड कल्चर ऐप के एंड्राइड और iOS दोनों वर्जन में उपलब्ध है. जब से इस सेल्फी फीचर को पेश किया गया है, लगभग 30 मिलियन लोगों ने इसका इस्तेमाल किया है.