इस सर्विस को यूजर जब चाहे अपनी इच्छानुसार बंद कर सकता है.
गूगल ने सब्सक्रिप्शन बेस्ड ऑनलाइन सर्विस शुरु की है जिसे यूट्यूब लाइव नाम दिया गया है. इस सर्विस के लिए यूजर को $35 (2,300 रुपए) देने होंगे. फिलहाल यह सर्विस सिर्फ यूएसए में उपलब्ध है. इस सर्विस के लिए गूगल ने 40 नेटवर्क्स के साथ पार्टनशिप की है. इनमें फॉक्स, ईएसपीएन, सीबीएस और अन्य कई नेटवर्क शामिल हैं. 4G VoLTE, 3GB रैम, 4100mAh बैटरी से लैस शाओमी का ये स्मार्टफ़ोन कल हो सकता है आपका…
अपने ऑफिशियल ब्लॉग से किए गए एक पोस्ट के जरिए गूगल ने कहा कि ''इस बात में कोई शक नहीं कि लोग टीवी देखना पसंद करते हैं, लाइव स्पोर्ट्स से लेकर ब्रेकिंग न्यूज और टीवी शो तक लोग सब कुछ देखना पसंद करते है पर सच ये है कि टीवी देखने के तरीके में कई बंदिशें हैं. ऑनलाइन की तरह लोग अपनी शर्तों पर कभी भी कुछ भी नहीं देख सकते हैं. वो चाहते हैं कि टीवी देखना उतना आसान हो जितना कि यूट्यूब.''
इस सर्विस के जरिए लोगों को अनलिमिटेड क्लाउड DVR मिलेगा जिससे वो अपने फेवरेट टीवी शो रिकॉर्ड कर सकेंगे और फिर कभी भी उन्हें देख सकते हैं. इस पर यूजर किसी भी रिकॉर्डिंग को 9 महीने तक रिकॉर्ड करके रख सकता है. इसके अलावा यूजर को यूट्यूब रेड ओरिजनल सीरीज का भी एक्सेस मिलेगा. इस सर्विस को यूजर जब चाहे अपनी इच्छानुसार बंद कर सकता है.