व्हाट्सऐप को टक्कर देने आया गूगल का ये नया मैसेजिंग ऐप… प्लेस्टोर पर मचाया हंगामा

Updated on 30-Sep-2016
HIGHLIGHTS

गूगल Allo अपने आप में एक नायाब ऐप है. जिसमें पूरी काबिलियत है आने वाले समय में दुनिया का सबसे प्रसिद्द मैसेजिंग ऐप बनने की... बता दें कि इसे गूगल प्लेस्टोर के माध्यम से अब तक लगभग 5 मिलियन लोगों ने डाउनलोड किया है.

अभी पिछले ही सप्ताह गूगल ने अपने इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप “Allo” को पेश किया है. हालाँकि इसे असल में तो कंपनी ने गूगल I/O 2016 जून में ही पेश किया था. इसके साथ ही आपको बता दें कि अपने लॉन्च से पहले ही इसे टेक जगत में अपनी पहचान बना ली थी, और अब ये बड़े पैमाने पर लोगों को पसंद आ रहा है. और ऐसा कहा जा सकता है कि आने वाले कुछ ही समय में ये ऐप व्हाट्सऐप और फेसबुक मैसेंजर को कड़ी टक्कर देने वाला है. और शायद इसकी शुरुआत हो भी गई है क्योंकि इसे लॉन्च हुए महज़ कुछ ही दिन हुए है और प्लेस्टोर पर इस ऐप को लगभग 5 मिलियन डाउनलोड मिल चुके हैं. यानी इसका मतलब ये है कि इसे लोग काफी पसंद कर रहा है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 HINDI Video

इसके साथ ही आपको बता दें कि इसने अपने 1 मिलियन डाउनलोड का आंकड़ा लॉन्च के महज़ 4 ही दिन में पूरा कर लिया था. साथ ही आपको बता दें कि पिछले सप्ताह तो यह टेक जगत में चर्चा का सबसे महत्त्वपूर्ण बिंदु रहा है. हालाँकि अभी यह अगर हम नम्बर्स की बात करें तो 8वें स्थान पर है. इसके अलावा एक बिंदु यह भी है कि इसे व्हाट्सऐप से प्रतिस्पर्धा करने की जरुरत ही नहीं है क्योंकि यह अपने आप में ही एक अलग सा ऐप है जो काफी कुछ नए फीचर लेकर लॉन्च हुआ है.

 

 

 

 

 

 

आपको बता दें कि इस ऐप में गूगल असिस्टेंस होना इसे और भी शानदार बना देता है क्योंकि इस ऐप के माध्यम से आप कहीं भी किसी भी समय गूगल से सीधे चैट करके अपनी किसी भी समस्या का समाधान कर सकते हैं यहाँ तक कि आप इस ऐप में अगर आप बोर हो रहे हों तो गेम भी खेल सकते हैं और वो भी सीधे गूगल के ही साथ. इसके अलावा हाइक की ही तरह आप Allo के माध्यम से भी नॉन Allo यूजर्स को फ्री में मैसेज कर सकते हैं. इसे कारण लोग इसे इतनी ज्यादा संख्या में पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा इसमें और भी कई शानदार फीचर हैं जैसे Incognito Chat आदि जो इसे और भी ख़ास बना देते हैं.

बता दें कि पिछले महीने गूगल ने अपना एक विडियो कॉलिंग ऐप “Duo” पेश किया था. और यह भी अपने आप में एक नायाब और शानदार ऐप है. इसके बार में आप यहाँ पढ़ सकते हैं.

इसे भी देखें: अपने 3G स्मार्टफ़ोन में ऐसे कर सकते हैं आप रिलायंस Jio का इस्तेमाल

इसे भी देखें: रिलायंस Jio ने पेश किया जियो डॉंगल 2

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar is Tech, Politics, and Sports lover.

Connect On :