गूगल ने अपने कीबोर्ड ऐप में शामिल किए कई नए फीचर्स
नए फीचर्स में कीबोर्ड की हाइट एडजस्ट करने का ऑप्शन दिया गया है. साथ ही इसमें वन-हैंडेड मोड भी शामिल किया गया है.
गूगल ने अपने कीबोर्ड ऐप को अपडेट किया है, गूगल ने इसमें कई नए फीचर्स शामिल किए हैं, जैसे- वन-हैंडेड मोड और कीबोर्ड की हाइट एडजस्ट करने का ऑप्शन. इस नए अपडेट में शामिल वन हैंडेड मोड के जरिये अब यूजर बड़ी स्क्रीन वाली डिवाइसेस पर बड़ी आसानी के साथ एक हाथ का इस्तेमाल करते हुए टाइपिंग कर पाएंगे. सेटिंग्स के जरिये यूजर इस कीबोर्ड की हाइट भी एडजस्ट कर पाएंगे.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video
इसके साथ ही अब यूजर किसी की को थोड़ी देर तक दबा कर किसी भी सिंबल को सेलेक्ट कर पाएंगे, जबकि पहले सिंबल सेलेक्ट करने के लिए Alt की के जरिये सिंबल लेआउट पर पहुंचा जाता था. गूगल कीबोर्ड के जरिये अब एमोजिस को भी जल्दी से एक्सेस किया जा सकता है. जेस्चर टाइपिंग में भी कई बदलाव पेश किए गए हैं. अब यूजर किसी भी वर्ड को बस कुछ देर प्रेस कर के सलेक्ट करके डिक्शनरी से डिलीट भी कर सकता है. अभी इस अपडेट को जारी कर दिया गया है और बहुत जल्द ही यह नया अपडेट सभी यूजर्स को मिल जायेगा.
इसे भी देखें: आईफ़ोन है अब तक का सबसे प्रभावशाली गैजेट: TIME
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी नोट 6 में होगी 256GB की स्टोरेज और 4200mAh क्षमता की बैटरी