डोमेन इव्हेस्टर्स के लिए भारत में पहली बार GoDaddy मोबाईल एॅप शुरु किया है. यह एॅप iOS और एन्ड्रॉईड उपकरणों पर चलेगा. यह एॅप इव्हेस्टर्स को डोमेन पर निलामी के वक्त नजर रखने के लिए और बोली लगाने के लिए अनुमति देता है. साथ ही यह एॅप इव्हेस्टर्स को अब तक टॉप बोली लगाने में भी मदद करता है.
साथ ही आपको बता दें की, GoDaddy कुछ ऐसे फीचर्स देता है, जो अब तक हमने ना ही सुने है और ना ही देखें है. इस एॅप को डाऊनलोड करने के बाद डोमेन इव्हेस्टर्स निलामी की अंतिम तारीख दिखाता है, साथ ही निलामी का अब तक पूरा इतिहास बताता है. साथ ही इव्हेस्टर्स हर एक डोमेन के निलामी की इतिहास भी देख सकता है, जिसमें बोली लगाने वालों की संख्या और उन्होंने लगाई हुई बोली की कीमत भी दिखती है. इव्हेस्टर्स इसमें प्रॉक्सी बोली और ऊंगली प्राधिकरण का भी इस्तेमाल कर सकता है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] LG G5 Review in Hindi Video
फिलहाल GoDaddy इव्हेस्टर्स v2.2 आईफोन और आयपैड (iOS 8 और उससे ज्यादा) औऱ एन्ड्रॉईड फोन्स (4.1 और उससे ज्यादा) अंग्रेजी बोलने वाली मार्केट में उपलब्ध है.
इसे भी देखें: OMG! महज़ Rs. 200 में रिलायंस जिओ देगा 75GB 4G डाटा, 4500 मिनट कॉल टाइम
इसे भी देखें: भारत में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी J3 (6) स्मार्टफ़ोन, Rs. 8,990