Google server हुआ ठप्प, Snapchat, YouTube यूज़र्स को करना पड़ा भारी दिक्कत का सामना

Updated on 03-Jun-2019
HIGHLIGHTS

Cloud computing, Google की अच्छी सर्विस में से है एक

नेटवर्क में आए congestion की वजह से YouTube, Snapchat, Gmail यूजर्स को आई दिक्कत

Google Cloud में बीते रविवार आयी दिक्कत का हर्ज़ाना YouTube, Snapchat, Gmail, Discord और बाकी कई ऐप्स का इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स को भरना पड़ा। बताय जा रहा है कि Google में बड़े स्तर पर आये network congestion की वजह से ऐसा हुआ था। पूर्वी USA, के यूज़र्स पर इसका काफी असर पड़ा है। इस बीच कई Google Cloud, G Suite और YouTube सर्विस का लुत्फ़ भी यूज़र्स नहीं उठा पाए। यूज़र्स को स्लो पर्फॉर्मन्स का और intermittent errors का सामना करना पड़ा और इस बात की जानकारी कंपनी ने करीब 2 p.m. PT पर दी।

कमपनी का इस पर कहना था कि उन्होंने समय  लेते हुए आ रही दिक्कत की वजह का पता लगाया जिससे इस तरह नेटवर्क congestion की समस्या आयी।  इसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही वे इस स्थिति को सामान्य करने की कोशिश करेंगे। इसके बाद फिलहाल यूज़र्स को इस दिक्कत से छुटकारा मिल चुका है।

https://twitter.com/SergeantM_YT/status/1135278143240114177?ref_src=twsrc%5Etfw

यूज़र्स के मुताबिक Google, YouTube, Snapchat, Shopify सबकुछ अचानक से रुक सा गया। इस दिक्कत को लेकट सोशल मीडिया पर भी काफी यूज़र्स ने शिकायत की और समस्या बताई। Cloud के लिए Google के status page ने इस बात की पुष्टि करी कि 1 p.m. PT तक यह समस्या बानी रही। वहीँ लगभग 4 p.m. PT, गूगल status page ने इस बात की जानकारी दी कि network congestion issue को यूज़र्स के लिए दूर किया जा चुका है और लगभग 5 p.m. PT, Google Cloud Status Dashboard पर सभी सर्विसेस उपलब्ध नज़र आयीं।

Snapchat और Google की YouTube ऐप ने अपने आधिकारिक Twitter accounts पर इसका ज़िक्र किया। आपको बता दें कि Cloud computing, Google के लिए सबसे फायदेमंद सर्विस है लेकिन बाकी टेक्नोलॉजी की कंपनियों के साथ इसका सामना है जिनमें Amazon और Microsoft जैसी कंपनी भी शामिल हैं।

नोट: डिजिट हिंदी को अब Instagram और Tiktok पर फॉलो करें। 

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :