iOS प्लेटफॉर्म पर Gmail को नया मोबाइल रीडिज़ाइन अपडेट मिला है जिसमें एप्प को कई नए फीचर्स मिले हैं।
Google ने हाल ही में, Gmail के लिए नए मोबाइल रीडिज़ाइन और कई प्रोडक्टिविटी इम्प्रूवमेंट की घोषणा की थी। कंपनी ने जीमेल iOS पर नया स्वाइप एक्शन फीचर एड कर दिया है जो आर्काइव, ट्रेश, मार्क एज़ रीड/अनरीड, स्नूज और मूव टू जैसे कार्य करने की क्षमता रखता है।
यह फीचर यूज़र के काम को और आसान बनाने में मदद करेगा और कस्टमाइज़ करने में भी मदद करेगा। यूजर्स को स्वाइप कोन्फ़िगयूरेशन सेटिंग को एक्सेस करने के लिए Gmail iOS एप्प में जाना होगा और सेटिंग्स विकल्प में जाकर स्वाइप एक्शंस पर जाकर स्वाइप विकल्प को चुनना होगा।
इसके अलावा, यूज़र्स इन्हीं एक्शंस से नोटिफिकेशंस भी एक्सेस कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, अगर आप ईमेल्स को स्नूज़ करते हैं तो आपको 3D टच प्रेस कर सकते हैं या जीमेल iOS नोफिफिकेशन पर प्रेस कर सकते हैं और सीधा स्नूज़ पर क्लिक कर के डेट और टाइम चुन कर स्नूज़ कर सकते हैं।
रीडिज़ाइनिंग में एटेचमेंट क्विक व्यू, स्वीचिंग बिटवीन पर्सनल एंड वर्क अकाउंट, मिनिमल यूज़ ऑफ कलर आदि को भी शामिल किया गया है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!