गाना ऐप के माध्यम से अब यूजर्स हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बंगाली, पंजाबी और भोजपुरी संगीत को एक्सेस कर सकते हैं.
भारतीय भाषाओँ को कुछ आगे लाने के लिए देश के सबसे बड़े म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप गाना ने एक बड़ा कदम उठाते हुए हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बंगाली, पंजाबी और भोजपुरी के सपोर्ट की घोषणा की है.
और अब आपको बता दें कि आप फ़िल्टर के माध्यम से अपनी भाषा में संगीत का आनंद उठा सकते हैं. हालाँकि ऐप के इंटरफ़ेस में अंग्रेजी भाषा को ही रखा जाएगा. नए अपडेट के बाद अब यूजर्स अपनी पसंद की भाषा का चुनाव कर सकते हैं. इसके साथ ही यूजर्स अपनी भाषा का चुनाव इस ऐप को इनस्टॉल करने के समय भी कर सकते हैं.
अब ये नए फीचर आपको एंड्राइड आधारित स्मार्टफोंस पर मिल गया है और आने वाले समय आप इसका आनंद iOS पर आधारित स्मार्टफोंस पर भी ले पाएंगे.