अब FreeCharge के उपभोक्ता अपने दोस्तों, परिवार के लोगों और मर्चेंट्स से 5 सेकंड से भी कम में सुरक्षित तौर पर चैट और पे कर सकते हैं. इसके लिए ही यह सेवा लॉन्च की गई है.
भारत की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट्स प्लेटफ़ॉर्म FreeCharge ने अपनी नई “Chat and Pay” सेवा को लॉन्च किया है. इस सेवा के माध्यम से आप मर्चेंट्स से सीधे बात कर सकते हैं, सामान खरीद सकते हैं और आसानी से डिजिटल पेमेंट्स भी कर सकते हैं एक नए तरीके से. इस सेवा को आप P2P (person-to-person) सेवा भी कह सकते हैं, इसके साथ ही इस सेवा के माध्यम से सोशल पेमेंट्स और भी अधिक सिक्योर हो जाएँगी.
अब FreeCharge के उपभोक्ता अपने दोस्तों, परिवार के लोगों और मर्चेंट्स से 5 सेकंड से भी कम में सुरक्षित तौर पर चैट और पे कर सकते हैं. इसके लिए ही यह सेवा लॉन्च की गई है. FreeCharge ऐप पर रजिस्ट्रेशन के बाद, यह मर्चेंट्स के लिए डायरेक्ट बायर-सेलर चैट इंटरफ़ेस को इनेबल कर देता है. इसके माध्यम से आप 1 मिनट में ही बड़ी से छोटी डिजिटल पेमेंट भी आसानी से कर सकते हैं. इसके साथ ही मर्चेंट इसके माध्यम से अपनी पेमेंट लिमिट को Rs. 10,000 से बढ़ा भी सकते हैं और इसके लिए उन्हें एक KYC वेरिफिकेशन की जरुरत है.
इसके साथ ही बता दें कि अपन इस सेवा के लॉन्च होने से फ्रीचार्ज का डिजिटल पेमेंट एकोसिस्टम भी बढ़ जाएगा, और अब इसमें नए यूजर जैसे छोटे दूकानदान भी इसमें शामिल हो जायेंगे, इसके साथ ही टैक्सी सेवाएं और अन्य जगह के मर्चेंट्स भी इसमें जुड़ेंगे.