डिजिटल वॉलेट के लिए हाइक, एयरटेल पेमेंट बैंक में साझेदारी

डिजिटल वॉलेट के लिए हाइक, एयरटेल पेमेंट बैंक में साझेदारी
HIGHLIGHTS

इस मैसेंजिग प्लेटफॉर्म के 10 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता हैं. जिनकी संख्या हर महीने 30 फीसदी के हिसाब से बढ़ती जा रही है.

भारत के इंस्टैंट मैसेजिंग एप्लीकेशन हाइक ने अपने डिजिटल पेमेंट वॉलेट को बढ़ावा देने के लिए बुधवार को एयरटेल पेमेंट बैंक के साथ भागीदारी की घोषणा की. कंपनी ने कहा है, "हम इस महीने (नवंबर) से 50 लाख से अधिक लेनदेन सेवाओं से जुड़े हैं, जिनमें रिचार्ज और पीटूपी जैसी सेवाएं शामिल हैं."

हाइक मैसेंजर उत्पाद के उपाध्यक्ष पथिक शाह ने एक बयान में कहा, "हम उत्साहित हैं और एयरटेल के साथ अधिक से अधिक भारतीयों को ऑनलाइन लाने और लेनदेन की सेवाओं को आसान कर उन्हें सक्षम बनाने के लिए तत्पर हैं."

सहभागिता के अनुसार, हाइक मैसेंजर उपयोगकर्ता एयरटेल पेमेंट बैंक और उपयोगिता भुगतान सेवाओं व केवाईसी आधारभूत संरचना का इस्तेमाल कर सकेंगे. 

इस मैसेंजिग प्लेटफॉर्म के 10 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता हैं. जिनकी संख्या हर महीने 30 फीसदी के हिसाब से बढ़ती जा रही है. 

एयरटेल पेमेंट बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए. गणेश ने कहा, "हम हाइक के साथ साझेदारी को लेकर काफी प्रसन्न हैं. इसके जरिए हम एक विश्वस्तरीय डिजिटल भुगतान पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करेंगे. जिसमें हमारे डिजिटल बैंकिंग बुनियादी ढांचे को पूरा सहयोग रहेगा."

वर्तमान में, हाइक, भारती एंटरप्राइजेज और सॉफ्टबैंक कॉर्प के बीच एक संयुक्त उद्यम है. हाइक हर महीने 10 अरब से अधिक संदेश और तीन अरब स्टिकर का संचालन कर रहा है.

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo