भारत में अब Swiggy Daily app से चख सकेंगे घर जैसा खाना
Gurugram में लॉन्च हुआ Swiggy Daily app
2014 में हुई थी Swiggy की शुरुआत
Swiggy ने अबतक 1,00,000 रेस्टोरेंट पार्टनर्स के साथ 175 शहरों में दी सेवा
फूफ डिलीवरी देने वाली कंपनी Swiggy ने हाल ही में "Swiggy Daily" app लॉन्च की है। इस एप को लॉन्च करने का उद्देश्य अपने यूज़र्स को घर जैसे बने खाने की सुविधा देना है जिसे होम शेफ़्स, टिफ़िन सर्विस प्रोवाइडर्स और ऑरगनाईज़्ड वेंडर्स ने बनाया होगा।
Food ordering and delivery firm Swiggy ने इस बात की घोषणा सोमवार को की है। इस ऐप के ज़रिये यूज़र्स अपनी मील को एडवांस में शेड्यूल कर सकते हैं जहाँ उन्हें रोज़ाना, हफ्ते, या मंथली सब्सक्रिप्शन मिलेगा। Swiggy ने बताया कि ऐप में यूज़र्स के लिए हर एक मील के लिए 30 ऑप्शंस मिलेंगे।
Swiggy CEO Sriharsha Majety ने इस सम्बन्ध में कहा है कि होम शेफ़्स और ऑर्गनाइज़्ड वेंडर्स की मदद से Swiggy Daily, swiggy homestyle meals को किफ़ायती कीमत में पेश करेगी। इनमें Homely, Lunchly, Fig, iDabba and Caloriesmart, पॉपुलर टिफ़िन सेर्विसेस जैसे Dial a Meal और Dailymeals.in शामिल होंगे। इसके साथ ही Sumita Food Planet, Mrs. Ahmed Kitchen और Shachi Jain भी शामिल हो सकते हैं।
आपको बता दें कि Swiggy की इस Swiggy Daily ऐप को Gurugram में लॉन्च किया गया है जिसे आने वाले कुछ महीनों में Bengaluru और Mumbai में भी बढ़ाया जायेगा। 2014 में शुरुआत करने वाले Swiggy ने अबतक 1,00,000 रेस्टोरेंट पार्टनर्स के साथ 175 शहरों में अपनी सेवा दी है।
Swiggy के Residence में रहे Entrepreneur Alok Jain का कहना है कि Daily देश की ऐसी पहली homestyle hyperlocal food subscription service फ़ूड प्रोवाइडर्स के लिए के बड़ा वर्ल्ड क्लास प्लेटफार्म है और साथ ही यह खाने को लेकर उसकी खोज, फ्लेक्सिबिलिटी और टेस्ट की समस्या का भी समाधान है।
नोट: डिजिट हिंदी को अब Instagram और Tiktok पर फॉलो करें।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile