अब हवाई और रेल टिकट की बुकिंग भी करेगा फ्लिप्कार्ट
अब आप अपने रेल और हवाई टिकेट फ्लिप्कार्ट के माध्यम से बुक कर सकेंगे. फ्लिप्कार्ट जल्द ही इस सेवा को शुरू करने वाला है.
हम सभी जानते हैं कि हाल ही में फ्लिप्कार्ट ने अपने डिजिटल प्रोडक्ट्स की एक बड़ी रेंज की शुरुआत की है. और अब फिर से यह लोगों को अचंभित करने की योजना बना रहा है. जल्द ही इसके बारे में घोषणा की जायेगी, जिससे सभी का चौंकना लाज़मी हो जाएगा. इसके लिए फ्लिप्कार्ट ने मेकमायट्रिप से बात भी कर ली है की वह फ्लिप्कार्ट के माध्यम से टिकटों की बुकिंग करे. मिली जानकारी के अनुसार कहा जा सकता है कि फ्लिप्कार्ट इस साल के अंत तक इस सुविधा की शुरुआत भी कर लेगा. इसके बाद आप फ्लिप्कार्ट पर जाकर ई-टिकट बुक कर सकते हैं. इकोनोमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक फ्लिपकार्ट के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि, “हम फ्लिपकार्ट के मार्केट प्लेस पर मेकमायट्रिप पावर्ड टिकटिंग को जोड़ने की तैयारी में हैं. इससे फ्लिपकार्ट के उपभोक्ता सीधे फ्लिपकार्ट की वेबसाइट से रेल, बस और हवाई टिकटों की बुकिंग कर सकेंगे.” हालाँकि आधिकारिक तौर पर इसके लिए कुछ नहीं कहा गया है. और ईटी द्वारा भेजे गए मेल का भी जवाब अभी तक मेकमायट्रिप ने नहीं दिया है.
ऑनलाइन ट्रेवल मार्केटप्लेस, मेकमायट्रिप जो ऑनलाइन ट्रेवल बुकिंग ऑफर करता है, मोबाइल रिचार्ज करता है और बिल का भुगतान भी करवाता है, यूजर्स के बीच बड़ा प्रसिद्ध होता जा रहा है. और भारत जैसे बाज़ार में जहां इसके लिए बहुत जगह है में यह सफलता हासिल कर सकता है. और फ्लिप्कार्ट की यह योजना बड़े काम आ सकती है.
इसके साथ ही बता दें कि अमेज़न ने भी भारतीय रेल के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की है. और यह अब IRCTC का ऑनलाइन टिकटिंग प्लेटफार्म का आधिकारिक साझेदार बन गया है. यह घोषणा मार्च में की गई है अगले दो साल के लिए. इसके साथ ही स्नेपडील ने मोबाइल रिचार्ज में अपने हाथ आजमाने की सोची है और फ्री चार्ज प्लेटफार्म की शुरूआत की है. इसके साथ ही यह ऑनलाइन रिटेलर और भी कई सेवाएं जैसे: पेस्ट कण्ट्रोल, मोबाइल और बिलों का भुगतान भी करता है और साथ ही यह फाइनेंसियल सेवाएं जैसे होम और पर्सनल लोन आदि का भी काम करता है.
सोर्स: बिज़नेस इनसाइडर इंडिया