एक बार फिर से फ्लिप्कार्ट ने लॉन्च की मोबाइल वेबसाइट

एक बार फिर से फ्लिप्कार्ट ने लॉन्च की मोबाइल वेबसाइट
HIGHLIGHTS

फ्लिप्कार्ट अब केवल ऐप के माध्यम से ही आप तक नहीं पहुंचेगा, बल्कि मार्च में बंद कर दी गई अपनी मोबाइल वेबसाइट को इसने फिर से शुरू किया है.

अब फ्लिप्कार्ट केवल ऐप तक ही सीमित नहीं रहेगा. इसने फिर से एक बार अपनी मोबाइल वेबसाइट को शुरू किया है. कहा जा रहा है कि यह सेवा फ्लिप्कार्ट ने मार्च में ही शुरू करने के बाद बंद कर दी थी.

फ्लिप्कार्ट का नया मोबाइल वर्ज़न, हालाँकि यह काफी लाइट होगा, आपको एक ऐप जैसा ही एक्सपीरियंस देने वाला है. इसे हम सभी फ्लिप्कार्ट लाइट नाम से जानेंगे. यह उन सभी यूजर्स के लिए है जो अपने फ़ोन में ऐप को इनस्टॉल नहीं करना चाहते हैं. इसके पीछे उनके कई कारण हो सकते हैं जिनके चलते ऐप को फ़ोन में डाउनलोड करने से वह बचते हैं जैसे: फ़ोन में पर्याप्त स्टोरेज न होना आदि. लेकिन ये लाइट वर्ज़न उन सभी के लिए एक सौगात लेकर आ रहा है इसके माध्यम से वह एक ऐप जैसे ही एक्सपीरियंस ले सकते हैं लेकिन यह एक वेबसाइट के रूप में होगा.

फ्लिप्कार्ट के इंजिनियर पीयूष रंजन ने कहा कि, हमारी वेबसाइट लोगों को ऐप को डाउनलोड करने को कहती है लेकिन हमने पाया है कि केवल 4 फीसदी लोग ही हमारे ऐप को इनस्टॉल करते हैं. साथ ही हमारे पास अब तक कोई मोबाइल वेबसाइट भी नहीं है. इसलिए हमने इस कदम को उठाया है.”

रंजन ने आगे कहा कि, “इसके लिए हम क्रोम और ओपेरा के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, ताकि अपनी तरह की यह पहली वेबसाइट बन सके. इसके साथ ही हम फायरफॉक्स के साथ मिलकर भी कुछ ऐसा ही करने वाले हैं. “हमने क्रोम को फंक्शनलिटी की लिस्ट भी दे दी है. और क्रोम हमारे साथ काम करने उत्साहित भी है.”

फ्लिप्कार्ट ने कहा है कि इस लाइट वर्ज़न को किसी अलग से मिल रही स्टोरेज की जरूरत नहीं है. यूजर्स इसके माध्यम से वन-टच होम स्क्रीन आइकॉन इंस्टालेशन से ही काम कर सकते हैं. इसके लिए आपको ब्राउज़र आइकॉन की जरुरत नहीं है- आप फ्लिप्कार्ट के आइकॉन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके साथ ही यह ऐप के मुकाबले कम डाटा की खपत करता है.

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar is Tech, Politics, and Sports lover. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo