अब बुकमाईशो टिकट के कनफर्मेशन व्हाट्सऐप पर पाएं

Updated on 15-Sep-2017
By
HIGHLIGHTS

ऑनलाइन इंटरनेट टिकटिंग प्लेटफार्म बुकमाईशो ने गुरुवार को व्हाट्सऐप बिजनेस पायलट प्रोग्राम से हाथ मिलाया है. इस परीक्षण के भाग के रूप में टिकट बुकिंग प्लेटफार्म ने सभी यूजर्स के लिए व्हाट्सऐप को डिफॉल्ट टिकट कंफर्मेशन चैनल बनाया है.

ऑनलाइन इंटरनेट टिकटिंग प्लेटफार्म बुकमाईशो ने गुरुवार को व्हाट्सऐप बिजनेस पायलट प्रोग्राम से हाथ मिलाया है. इस परीक्षण के भाग के रूप में टिकट बुकिंग प्लेटफार्म ने सभी यूजर्स के लिए व्हाट्सऐप को डिफॉल्ट टिकट कंफर्मेशन चैनल बनाया है. 

बुकमाईशो के मुताबिक व्हाट्सऐप फॉर बिजनेस के लिए एकीकृत होने वाली पहली भारतीय ऑनलाइन टिकट ब्रांड है. 

बुकमाईशो के उत्पाद प्रमुख रवदीप चावला ने एक बयान में कहा, "व्हाट्सऐप निश्चित रूप से हमारे देश के लोगों के लिए संचार का तरीका बन गया है और हम इसे एक डिफाल्ट टिकट पुष्टिकरण चैनल बनाने जा रहे हैं."

यह फीचर सभी यूजर्स के लिए अगले कुछ हफ्तों में जारी कर दिए जाएंगे. 

जो यूजर्स अब बुकमाईशो से टिकट बुक करेंगे, उन्हें व्हाट्सऐप पर पुष्टि की सूचना और M-टिकट (मोबाइल टिकट) QR कोड मिलेगी. इसके साथ ही ईमेल पर भी टिकट बुकिंग की सूचना भेजी जाएगी.

फ्लिपकार्ट स्मार्टवॉच पर दे रहा है 88% तक की छूट

IANS

Indo-Asian News Service

Connect On :
By