Facebook ने अपनी F8 एनुअल डेवलपर कांफ्रेंस के दौरान कई घोषणाएं की हैं। इस दौरान कई दिलचस्प ख़बरें सामने आई हैं, शुरुआत करें मैसेंजर से तो आपको बता दें कि फेसबुक ने आखिरकार अपने चैट एप्प को इन्स्टाग्राम और व्हाट्सएप्प के साथ जोड़ने के बारे में प्लान साझा कर दिया है। इस बारे में काफी समय से अफवाहें आ रही थीं और अब वाकई आप मैसेंजर, व्हाट्सएप्प और इन्स्टाग्राम से चैट और कॉल्स को एक्सेस कर पाएंगे।
मैसेंजर की हेड ऑफ़ कंज्यूमर प्रोडक्ट Asha Sharma ने इन नए फीचर्स की घोषणा के दौरान कहा कि “हम मानते हैं कि लोगों को किसी से भी कहीं भी बात करें की क्षमता मिलनी चाहिए।”
मैसेंजर में बड़ा बदलाव यह होगा कि यह अब फास्टर और लाइट एप्प होगा। फेसबुक इस एप्प को फ़ास्ट और लाइटर बनाने के लिए मैसेंजर एप्प के आर्किटेक्चर को री-बिल्ड कर रहा है। फेसबुक ने इसे इंटरनली नया “Lightspeed” नाम दिया है क्योंकि यह केवल 2 सेकंड में खुलेगा और इसका साइज़ 30MB से भी कम होगा।
मैसेंजर पर चैट को सिक्योर करने के लिए जल्द व्हाट्सएप्प की तरह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड किया जाएगा।
Messenger को एक अन्य नया वॉच पार्टी फीचर मिलेगा। यूज़र्स इसके ज़रिए चैट या विडियो कॉल के दौरान आसानी से फसबुक विडियो को मैसेंजर पर शेयर कर दोस्तों और परिवार के साथ एक ही समय में देख पाएंगे। फेसबुक अभी इस फीचर को टेस्ट कर रहा है और इस साल के आखिर तक इसे जारी किए जाने की उम्मीद है।
इस साल के आखिर में मैसेंजर डेस्कटॉप एप्प की तरह भी उपलब्ध हो जाएगा। यूज़र्स macOS और Windows दोनों प्लेटफार्म पर मैसेंजर डेस्कटॉप एप्प डाउनलोड कर पाएंगे और ग्रुप विडियो कॉल्स, चैटिंग के समय ही मल्टी-टास्क भी कर पाएंगे। 2019 के आखिर तक डेस्कटॉप के लिए फेसबुक मैसेंजर ग्लोबली जारी कर दिया जाएगा।
इसके अलावा, मैसेंजर में एक डेडिकेटेड स्पेस भी दिया जाएगा जहां य उज़ेर्स स्टोरीज़, मैसेज, इमेज और विडियोज़ आदि देख सकते हैं। इन्स्टाग्राम और फेसबुक की तरह क्लोज़ फ्रेंड्स फीचर को यहां भी देखा जाएगा और उम्मीद की जा रही है कि यह फीचर भी इस साल के आखिर तक यूज़र्स को मिलेगा।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!