फेसबुक विज्ञापनदाताओं को व्हाट्सऐप यूजर्स तक पहुंचाएगा

फेसबुक विज्ञापनदाताओं को व्हाट्सऐप यूजर्स तक पहुंचाएगा
HIGHLIGHTS

फेसबुक के दो अरब से ज्यादा यूजर्स हैं. कंपनी ने टेकक्रंच को शुक्रवार को बताया कि वह इस फीचर को धीरे-धीरे लागू कर रही है, जिसे पहले उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और एशिया के ज्यादातर देशों में लॉन्च किया जाएगा.

अगर आप फेसबुक के विज्ञापनदाता हैं, तो अब आपको अपने विज्ञापन के लिए बड़ा दर्शक समूह मिलने वाला है, क्योंकि फेसबुक ने अपने प्लेटफार्म पर क्लिक-टू-व्हाट्सऐप बटन लॉन्च किया है, जो विज्ञापनदाताओं को एक अरब से ज्यादा फेसबुक यूजर्स से जोड़ देगा. 

फेसबुक के दो अरब से ज्यादा यूजर्स हैं. कंपनी ने टेकक्रंच को शुक्रवार को बताया कि वह इस फीचर को धीरे-धीरे लागू कर रही है, जिसे पहले उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और एशिया के ज्यादातर देशों में लॉन्च किया जाएगा. 

फेसबुक के उत्पाद विपणन प्रंबधक पंचम गज्जर के हवाले से कहा गया, "ज्यादातर लोग पहले से ही छोटे व्यवसायों के साथ संचार के लिए व्हाट्सऐप का प्रयोग कर रहे हैं. यह संपर्क में रहने का तेज और आसान तरीका है."

उन्होंने कहा, "फेसबुक विज्ञापनों पर क्लिक-टू-व्हाट्सऐप बटन जोड़ने से व्यवसायों के लिए अब लोगों को अपने उत्पाद से जोड़ने में आसानी होगी."

फेसबुक ने कहा कि वर्तमान में 10 लाख से ज्यादा पेजों ने अपने पोस्ट्स में व्हाट्सऐप नंबर जोड़े हैं.

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo