जैसे जैसे दुनियाभर में सोशल मीडिया का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है, प्राइवेसी को लेकर भी बहुत से सवाल खड़े होते जा रहे हैं. हालाँकि इसे लेकर अब फेसबुक नई तरह से सोच रहा है. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि फेसबुक के पास मेजोरिटी ऑफ़ एप्स है , इसमें Instagram, WhatsApp, Messenger आदि शामिल हैं. इसके अलावा फेसबुक के CEO मार्क ज्युकरबर्ग का भी प्राइवेसी को लेकर कंसर्न बढ़ता जा रहा है. अब फेसबुक का मेन फोकस भी यूजर प्राइवेसी होने वाला है.
इनका कहना है कि इनका प्लान इस प्लेटफार्म को वैसा ही बनाना है जैसा व्हाट्सऐप को बनाया गया है. इसके लिए ज्यादा ध्यान फंडामेंटल और प्राइवेट इस्तेमाल पर होने वाला है. इसमें मैसेजिंग, को भी सिक्योर बनाना शामिल है. इसके अलावा विडियो कॉल, ग्रुप स्टोरीज बिज़नेसेस पेमेंट्स कॉमर्स आदि भी शामिल हैं.
उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी है कि यह प्राइवेसी आधारित प्लेटफार्म कई बिन्दुओं को ध्यान में रखकर तैयार किया जाने वाला है. इसमें प्राइवेट इंटरेक्शन, एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन रेड्युसिंग पेर्मनांस, सेफ्टी, इन्टेरोपेराबिलिटी और सिक्योर डाटा स्टोरेज भी इसमें ही आते हैं. आने वाले कुछ ही सालों में फेसबुक अपनी कई सेवाओं को फिर से बनाने वाला है.
यह बदलाव इसी आईडिया के आसपास होने वाला है. इसके अलावा ऐसा भी सामने आ रहा है कि मार्क भविष्य के मैसेंजर और व्हाट्सऐप को भी देख रहे हैं. ऐसा भी सामने आ रहा है कि इन एप्स को ज्यादा तेज़ और सिंपल बनाने के साथ ही ज्यादा प्राइवेट और बहुत अधिक सिक्योर बनाने पर भी चर्चा चल रही है. इसमें एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन भी शामिल है.
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
ये भी पढ़ें:
स्पेक्स कम्पैरिज़न: Xiaomi Mi 9 vs OnePlus 6T
Xiaomi Mi 9 मोबाइल फोन फरवरी के AnTuTu एंड्राइड स्मार्टफ़ोन परफॉरमेंस चार्ट में सबसे ऊपर