सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का बादशाह फेसबुक हर एक स्मार्टफोन यूजर के लिए मनोरंजन और जानकारी साझा करने का एक बड़ा जरिया है और अगर ऐसे में इससे आपको कमाई भी होनी शुरू हो जाएग तो क्या बात है। जी हां फेसबुक एक बढ़िया कदम उठा रहा है जिससे आप फेसबुक पर विज्ञापनो से पैसा कमा सकते हैं। फेसबुक पर विडियो बनाने वाले यूजर्स विज्ञापन के ज़रिए कमाई कर पाएंगे। कंपनी ने बताया है कि फेसबुक पर विडियो पोस्ट करने वालों के लिए कमाई के नए रास्ते बनाएगा। फेसबुक ने हाल ही में बताया कि कैसे यूजर्स मंच पर कमाई कर सकते हैं।
फेसबुक द्वारा शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, प्लेटफॉर्म पर विडियो बनाने वाले लोग अब एक मिनट तक के विडियो बनाकर पैसा कमा सकते हैं। स्मेन न्यूनतम 30 सेकंड का विज्ञापन चलेगा। अगर तीन मिनट का विडियो या उससे अधिक समय का विडियो बनानते हैं तो उस पर 45 सेकंड का ऐड दिखाया जाएगा।
नोट करने वाली बात यह है कि उन्हीं फेसबुक विडियो पर विज्ञापन चलेगा जिन्हें यूजर्स द्वारा 6,00,000 मिनट तक देखा गया हो। इसके आलवा, उस अकाउंट पर 5 या उससे अधिक एक्टिव विडियो भी अपलोड हुए हों। आपको बता दें कि पहले केवल तीन मिनट या उससे अधिक समय के विडियो पर ही लोग विज्ञापन के जरिये पैसा कमा सकते थे जिसमें विज्ञापन 1 मिनट से पहले नहीं दिखाये जाते थे।