इससे पहले व्हाट्ऐप और मेसेंजर भी स्नैपचैट जैसा फीचर लॉन्च कर चुके हैं.
इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप और मेसेंजर के बाद अब फेसबुक अपने न्यूज फीड के लिए स्नैपचैट जैसा स्टोरी फीचर ला सकता है. फेसबुक इस समय स्नैपचैट का क्लोन स्टोरी फीचर टेस्ट कर रहा है. हालांकि इस फीचर की लॉन्चिंग और रोल आउट के बारे में फेसबुक की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है. नेक्स्ट वेब की रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक और ज्यादा देशों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए टेस्टिंग कर रहा है.
आपको बता दें कि इससे पहले व्हाट्सऐप भी स्नैपचैट जैसा स्टोरी फीचर लॉन्च कर चुका है. व्हाट्सऐप ने स्नैपचैट से मिलता जुलता स्टेटस फीचर लॉन्च किया था जिसमें 24 घंटे के लिए स्टोरी अपडेट की जा सकती है. इसमें इमेज, वीडियो, GIF किसी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
व्हाट्सऐप के बाद फेसबुक मेसेंजर ने स्नैपचैट जैसा मेसेंजर डे फीचर लॉन्च किया जिसमें स्नैपचैट की तरह स्टोरी अपडेट की जा सकती है. इस नए फीचर के संबंध में फेसबुक की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.