इस फीचर के द्वारा अब हम दुनिया के किसी भी कोने में बसे हुए अपने दोस्तों से उनकी भाषा में बातचीत कर सकते हैं.
सोशल मिडिया साइट्स के रहते हुए दुनिया के हर एक कोने में से हमारे बहुत सारे दोस्त बनते जा रहे है लेकिन उनकी और हमारी भाषा में फर्क होने की वज़ह से कई बार हम उनके साथ खुल के बात करने में कतराते है. इस डर को दूर करने के लिए फेसबुक ने मल्टिलिंग्युअल कंपोजर बनाया है. इसके माध्यम से हम हमारी भाषा में पोस्ट करके जो अपने दोस्त के लिए सही है ऐसी 45 भाषाओं में ऑटोमैटिकली ट्रान्सलेट कर देगा.
अपने दोस्तों से या किसी भी ऐसी व्यक्ति से उनकी भाषा में बात करना आसान हो जाए यहीं इस फीचर का मुख्य उद्देश्य है. चलिए आइये, देखते हैं कैसे इस्तेमाल करें इस फीचर को…
सबसे पहले आप अपने फेसबुक के अकाउंट की सेंटिंग में जाकर भाषा सेक्शन में जाएँ.
उसके मल्टिलिंग्युल ऑप्शन पर क्लिक करें
ऑप्शन इनेबल करें और उसके बाद आप को जो भाषा चाहिए उसे चुने.
ऐसा करने से आपको कभी भी किसी से बातचीत करने में कोई दिक्कत नहीं होगी. इसे जरुर इस्तेमाल करें और हमें बताए.