अब 45 भाषाओंं में ट्रांसलेट करेगा फेसबुक का ये नया कंपोजर फीचर

अब 45 भाषाओंं में ट्रांसलेट करेगा फेसबुक का ये नया कंपोजर फीचर
HIGHLIGHTS

इस फीचर के द्वारा अब हम दुनिया के किसी भी कोने में बसे हुए अपने दोस्तों से उनकी भाषा में बातचीत कर सकते हैं.

सोशल मिडिया साइट्स के रहते हुए दुनिया के हर एक कोने में से हमारे बहुत सारे दोस्त बनते जा रहे है लेकिन उनकी और हमारी भाषा में फर्क होने की वज़ह से कई बार हम उनके साथ खुल के बात करने में कतराते है. इस डर को दूर करने के लिए फेसबुक ने मल्टिलिंग्युअल कंपोजर बनाया है. इसके माध्यम से हम हमारी भाषा में पोस्ट करके जो अपने दोस्त के लिए सही है ऐसी 45 भाषाओं में ऑटोमैटिकली ट्रान्सलेट कर देगा.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video

अपने दोस्तों से या किसी भी ऐसी व्यक्ति से उनकी भाषा में बात करना आसान हो जाए यहीं इस फीचर का मुख्य उद्देश्य है. चलिए आइये, देखते हैं कैसे इस्तेमाल करें इस फीचर को…  

सबसे पहले आप अपने फेसबुक के अकाउंट की सेंटिंग में जाकर भाषा सेक्शन में जाएँ.  

उसके मल्टिलिंग्युल ऑप्शन पर क्लिक करें

ऑप्शन इनेबल करें और उसके बाद आप को जो भाषा चाहिए उसे चुने.

ऐसा करने से आपको कभी भी किसी से बातचीत करने में कोई दिक्कत नहीं होगी. इसे जरुर इस्तेमाल करें और हमें बताए.

इसे भी देखें: माइक्रोमैक्स बोल्ट सुप्रीम 4 कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट

इसे भी देखें: शाओमी इस साल एक महंगा फ़ोन लॉन्च कर सकती है, कीमत होगी 600 डॉलर

Poonam Rane Poyrekar

Poonam Rane Poyrekar

Content Writer - Marathi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo