Facebook Messenger ने लॉन्च किया इंस्टैंट गेम फीचर

Updated on 04-May-2017
HIGHLIGHTS

इंस्टैंट गेम्स के जरिए यूजर्स 50 गेम्स खेल सकेंगे.

Facebook के मेसेजिंग ऐप मेसेंजर ने अपना इंस्टैंट गेम्स फीचर लॉन्च किया है. इस फीचर की लॉन्चिंग सभी 1.2 बिलियन यूजर्स के लिए की गई है. इस फीचर को सबसे पहले नवंबर में यूएस में लॉन्च किया गया था. 

फेसबुक के मुताबिक इंस्टैंट गेम्स के जरिए यूजर्स 50 गेम्स खेल सकेंगे. हालांकि यह यूजर्स की लोकेशन पर डिपेंड करता है. फेसबुक इस फीचर को ग्लोबली रोल आउट कर रही है. फेसबुक के मेसेजिंग ऐप के दुनिया में 1.2 बिलियन यूजर्स मौजूद है. 

फेसबुक ने अपने मेसेंजर ऐप में इससे पहले रियल लाइफ लोकेशन शेयरिंग फीचर लॉन्च किया था. इस फीचर के जरिए मेसेंजर यूजर अपनी रियल टाइम लोकेशन किसी अन्य फ्रेंड के साथ शेयर कर सकता है. 

इसके अलावा कुछ समय पहले मेसेंजर ने स्नेक गेम भी अपने अपने ऐप पर मुहैय्या कराया था. फेसबुक के आधिपत्य वाले एक अन्य मेसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप में भी इस बीच कई अपडेट लॉन्च किए गए हैं 

 

Connect On :