फेसबुक मैसेंजर अब ऑटोमेटिकली मैसेजेस को कर सकता है स्पैनिश से अंग्रेजी में अनुवाद

फेसबुक मैसेंजर अब ऑटोमेटिकली मैसेजेस को कर सकता है स्पैनिश से अंग्रेजी में अनुवाद
HIGHLIGHTS

फेसबुक मैसेंजर का यह नया ट्रांसलेशन फीचर जल्द ही अन्य भाषाओं को भी सपोर्ट करेगा।

Facebook Messenger will now automatically translate Spanish messages to English: फेसबुक मैसेंजर अब ऑटोमेटिकली मैसेजेस को स्पैनिश से अंग्रेजी भाषा में ट्रांसलेट कर सकता है। wersm.com की एक रिपोर्ट के अनुसार “फेसबुक मैसेंजर AI बोट 'M' अब आपकी कन्वर्सेशन को ट्रांसलेट कर सकता है। 'M' ट्रांसलेशन को मौजूदा M सजेशंस फीचर में शामिल किया गया है जो कि तेज़ रिप्लाई, पोल्स और अन्य कन्वर्सेशन स्टार्टर में पहले से ही आपकी सहायता करता है।”

मूल रूप से फेसबुक F8 के दौरान घोषित किया गया यह फीचर M ट्रांसलेशन सजेशंस सोशल नेटवर्किंग जायंट के नए टूल के रूप में पेश किया गया है। फेसबुक ने F8 एनुअल कॉन्फ्रेंस के दौरान खासतौर से उन डेवलपर्स और व्यापारियों पर ध्यान दिया था जो वेबसाइट पर प्रोडक्ट्स और सर्विसेज मुहैया करवाते हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, जब यूजर को एक अन्य भाषा में मैसेज प्राप्त होता है और उसके ऐप की डिफ़ॉल्ट भाषा अलग है तो यह फीचर इसे ट्रांसलेट करने का विकल्प ऑफ़र करेगा। 'M' फीचर मैसेज आते ही तुरंत इसे ट्रांसलेट करने क लिए पॉप-अप शो करेगा।

मैसेजिंग ऐप और फेसबुक प्लेटफार्म जल्द ही अन्य भाषाओँ में भी ट्रांसलेशन सपोर्ट करेगा और यह फीचर पहले से US और मैक्सिको में उपलब्ध है।

सोशल नेटवर्क का मानना है कि यह फीचर लोगों को एक दूसरे से कनेक्ट करने के लिए आसान तरीक होगा। बेशक एक ऐप से दूसरे ट्रांसलेशन ऐप पर जाकर ट्रांसलेट करने के मुकाबले यह आसान है।

अब Cashify पर अपने पुराने मोबाइल्स बेच कर हाथों-हाथ पेमेंट पाएं। 200 रूपये का अतिरिक्त लाभ पाने के लिए DIGIT कोड का उपयोग करें।

वाया
 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo