फेसबुक अपने मैसेंजर को आज एक नया अपडेट देने वाला है. इसमें कुछ नए इमोजिस को जोड़ा जाएगा को डाइवर्सिटी पर फोकस होंगे. इन एमोजिस में जेंडर, स्किन कलर के साथ साथ बहुत सी नई एमोजिस हैं. इसमें महिलाओं का एमोजिस जोड़ा जाना नया मना जा रहा है क्योंकि इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video
फेसबुक के अनुसार यह पहला प्लेटफार्म है जिसमें महिला पुलिस, ऑफिस, रनर, पैदल यात्री, सर्फर और स्विमर के साथ बहुत सी नई एमोजिस आपको मिलेंगी. इस नए अपडेट के साथ आपको अब मैसेंजर में बहुत कुछ नया मिलने वाला है. इसके साथ ही इस अपडेट में स्मार्टफ़ोन कोई मेटर नहीं करेगा क्योंकि यह आपको किसी भी मोबाइल में आसानी से मिल जायेगी. अभी तक कुछ एमोजिस ऐसे हैं जो हर स्मार्टफ़ोन में दिखाई नहीं देते हैं.
कुलमिलाकर कहा जा सकता है कि फेसबुक अपने इस अपडेट के साथ सभी को एक जैसे देखना चाहता है, और यूजर्स फिर चाहे वह कोई भी स्मार्टफ़ोन इस्तेमाल करते हों उन्हें ये नई एमोजिस दिखाई देंगी और वह इनके माध्यम से एक नया एक्सपीरियंस ले सकते हैं.
बता दें कि पिछले मदर्स डे पर, फेसबुक इस थिम्ड रिएक्शन्स को पेश किया था, जिसके माध्यम से आप महज़ एक लाइक के स्थान पर एक फूल रिप्लाई में भेज सकते थे. साथ इसके अलावा आप लाइक के अलावा बहुत सी अन्य चीजें रिप्लाई कर सकते थे. इसके बाद इस दिन के बाद ये एमोजिस यहाँ से हटा लिए गए थे. लेकिन ओल्डर पोस्ट में ये रिएक्शन अभी भी मौजूद हैं. उन्हें नहीं हटाया गया है.
इसे भी देखें: वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन 15 जून को होगा पेश: वनप्लस
इसे भी देखें: रिलायंस जिओ अब सभी के लिए हुआ उपलब्ध, आधिकारिक वेबसाइट हुई लाइव