फेसबुक ने मैसेंजर के लिए यह नया अंससेंड फीचर अभी कुछ देशों में ही जारी किया है लेकिन जल्द ही इसे ग्लोबली उपलब्ध कराया जाएगा।
इस साल की शुरुआत में ख़बरें सामने आईं थी कि फेसबुक जल्द यूज़ेस के लिए मैसेंजर में “अनसेंड मैसेज” फीचर को लाने वाला है। अब कम्पनी ने इस नए फीचर की घोषणा कर दी है। इस फीचर को पिछले महीने स्क्रीनशॉट्स में लीक किया गया था जिससे साफ़ पता चलता है कि मैसेंजर में जल्द यह नया फीचर शामिल कर दिया जाएगा।
यह नया अनसेंड फीचर अभी पोलैंड, बोलीविया, कोलंबिया और लिथुआनिया में एंड्राइड और iOS दोनों यूज़र्स को प्राप्त हो रहा है। फेसबुक के स्पोकपर्सन ने TechCrunch को बताया कि जल्द ही नया अनसेंड फीचर ग्लोबली जारी किया जाएगा। इस “रिमूव फॉर एव्रीवन” फीचर के ज़रिए यूज़र्स किसी भी भेजे गए मैसेज को 10 मिनट के अन्दर डिलीट कर सकते हैं। यूज़र्स टेक्स्ट, ग्रुप चैट, विडियो और तस्वीरों को डिलीट कर सकते हैं लेकिन 10 मिनट के बाद इन मैसेजेस को दूसरों के लिए डिलीट नहीं किया जा सकता है लेकिन केवल यूज़र अपनी चैट से इन मैसेजेस को “रिमूव फॉर यू” फीचर के ज़रिए रिमूव कर सकते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक के PR मेनेजर Kat Chui का कहना है कि कम्पनी इस मैसेज की प्राइवेट कोपी को कुछ समय तक अपने पास रखेगी, जिससे किसी तरह के हरेस्मेंट की रिपोर्ट आदि में इसे देखा जा सके। इस अनसेंड फीचर को यूज़ करने के लिए आपको मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करना होगा। स्क्रीन पर आपको “रिमूव फॉर एव्रीवन” और “रिमूव फॉर यू” विकल्प दिखाई देंगे।
यूज़र्स किसी मैसेज को रिपोर्ट करने के लिए दूसरे व्यक्ति के नाम पर टैप कर के मैसेज पर टैप कर सकते हैं और एक सही श्रेणी में उस मैसेज को रिपोर्ट कर सकते हैं।