रिपोर्ट: Facebook 2019 के अंत तक ला सकता है News Tab

Updated on 12-Aug-2019
HIGHLIGHTS

जल्द ही लॉन्च हो सकता है फेसबुक न्यूज़ टैब

न्यूज़ फीड और मैसेंजर के साथ आ सकता है न्यूज़ टैब

रिपोर्ट्स की मानें तो इस समय मैसेजिंग ऐप Facebook नए पब्लिशर्स के साथ  बातचीत कर रहा है। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि फेसबुक इन नए पब्लिशर्स को $3 million यानी 30 लाख डॉलर ऑफर कर रहा है जिससे अपकमिंग News टैब पर उसके कंटेंट को पब्लिश करने के अधिकार मिल सकें।

कहा यह भी जा रहा है कि फेसबुक टैब नए फीचर्स के साथ आएगा जिसमें यूज़र्स के लिए news feed, Messenger और Watch शामिल हो सकते हैं। CNET की रिपोर्ट्स की मानें तो सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म का इसी साल अमेरिकी लोगों को बेहतर समाचार सुविधाएं देने का लक्ष्य है।

इसी सम्बन्ध में फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (Facebook CEO) Mark Zuckerberg ने अप्रैल 2019 में अपने प्लेटफॉर्म पर एक न्यूज सेक्शन होने के संबंध में बात की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक सेक्शन यूजर्स के लिए निःशुल्क होगा। यूज़र्स को किसी भी तरह का भुगतान नहीं करना पड़ेगा लेकिन यह संभव है कि फेसबुक पब्लिशर्स को भुगतान करे।

सीएनबीसी रिपोर्ट्स का यह भी कहना है कि एक अच्छे न्यूज टैब में न्यूज फीड, मैसेंजर और घड़ी जैसे प्रमुख फीचर्स भी प्रमुखता से दिखेंगे। इसी के साथ The Wall Street Journal ने इससे पहले कहा था कि फेसबुक ने अपने न्यूज टैब के कंटेट के लाइसेंस के लिए ABC News और The Washington Post जैसे नए आउटलेट्स से बात कर रहा है। साथ ही फेसबुक ने उन्हें 30 लाख डॉलर देने की बात भी कही है।

वहीँ फेसबुक सीईओ ने अपने एक पोस्ट में यह बात कही है कि उनके लिए लोगों को विश्वसनीय समाचार पहुंचाना और ऐसा समाधान तलाशना महत्वपूर्ण है, जिससे दुनियाभर के पत्रकार अपने जरूरी काम कर सकें।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :