Facebook ने लॉन्च किया 360 video streaming फीचर
इस फीचर के इस्तेमाल के लिए फेसबुक ने यूजर गाइड भी पेश की है.
फेसबुक ने अपना नया वीडियो फीचर लाइव 360 स्ट्रीमिंग पेश किया है. अब यह फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यह जरूरी है कि आप कंपेटिबल 360 डिग्री कैमरा होना जरूरी है.
इन शानदार प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है बहुत ही भारी डिस्काउंट, डील का फ़ायदा उठायें.
फेसबुक ने इस फीचर को सैमसंग गियर 360 लॉन्च होने के बाद पेश किया है. इस फीचर को लॉन्च करने के बाद फेसबुक ने अपने ब्लॉगपोस्ट में उन डिवाइस के नाम पेश किए जो फेसबुक के इस फीचर के साथ कंपेटिबल हैं.
इन डिवाइसेस में Samsung Gear 360 (2017), Giroptic IO, Insta360, ALLie Camera, Z CAM S1, and Nokia Ozo डिवाइस शामिल हैं.
फेसबुक की ओर से कहा गया कि वह और कंपनियों के साथ काम कर रही है जिसमें इस लिस्ट में और कंपैटिबल कैमरा जोड़े जा सकें. इस फीचर के इस्तेमाल के लिए फेसबुक ने यूजर गाइड भी पेश की है. गाइड के स्टेप्स फॉलो करके यूजर इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इस फीचर को सबसे पहले दिसंबर में पेश किया गया था. इस सर्विस की शुरुआत के लिए फेसबुक ने नेशनल जियोग्राफिक से टाई अप किया है. बुधवार के बाद से यह फीचर अब सभी सभी फेसबुक पेज और प्रोफाइल के लिए उपलब्ध है.
इन शानदार प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है बहुत ही भारी डिस्काउंट, डील का फ़ायदा उठायें.
Team Digit
Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile