सैमसंग स्मार्ट टीवी में इस ऐप का इस्तेमाल सबसे पहले किया जा सकेगा.
फेसबुक (Facebook) ने टेलीविजन के लिए अपना वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप लॉन्च कर दिया है. यह ऐप सबसे पहले सैमसंग स्मार्ट टीवी में उपलब्ध होगा. माना जा रहा है कि इस ऐप का मुकाबला YouTube on TV से है.
Facebook के इस ऐप में सिर्फ एक बार साइन इन करना होगा. इसके बाद इस ऐप में यूजर के वीडियो,फेंड्स के वीडियो और फेसबुक से रिकमेंडेड वीडियो देखे जा सकेंगे. इस ऐप में बाद में देखने के लिए वीडियो सेव भी किये जा सकते हैं. इसके अलावा आप जिन वीडियो को देख चुके हैं उन्हें दुबारा विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा जो वीडियो शेयर या अपलोड किए गए हैं उन्हें भी देखा जा सकता है. फिलहाल इस ऐप को Samsung TVs और 2017 QLED TV ही सपोर्ट करते हैं.
फेसबुक के इस कदम से वीडियो स्ट्रीमिंग के दूसरे प्लेटफॉर्म्स के लिए कॉम्पटिशन बढ़ गया है. इस कदम से न केवल यूट्यूब बल्कि दूसरी स्ट्रीमिंग सर्विस प्रोवाइडर के लिए कॉम्पटिशन बढ़ सकता है. आपको बता दें कि सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के दुनिया भर में एक बिलियन से ज्यादा यूजर हैं.