सोशल नेटवर्किंग साइट Facebook ने बच्चों के लिए विडियो चैट और मैसेजिंग ऐप फेसबुक मैसेन्जर किड्स ऐप को भारत सहित 75 देशों मेन लॉन्च किया है। अब माता-पिता बच्चों के अकाउंट पर अधिक कंट्रोल कर पाएंगे। इस ऐप की ख़ासियत है कि इसे डाउनलोड करने के बाद बच्चे खुद नहीं बल्कि उनके माता-पिता उनका अकाउंट बना सकेंगे। आपको बता दें कि Facebook Messenger Kids साल 2017 में अमेरिका में पेश किया गया था। अब अन्य देशों में भी इस ऐप को उपलब्ध करा दिया गया है।
फेसबुक के इस नए ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर या Apple के ऐप स्टोर से फ्री डौन्लोड कर सकते हैं। इस ऐप के ज़रिए Facebook बच्चों को अपने दोस्तों से जोड़ने का विकल्प दे रही है और इस तरह बच्चे माता-पिता की निगरानी में रहेंगे। यह समय बच्चों के लिए बेहद मुश्किल है जब वे न घर से बाहर खेलने जा सकते हैं और न ही दोस्तों से मिल सकते हैं। ऐसे में Facebook Messenger Kids बच्चों की काफी मदद करेगा। इस ऐप की मदद से बच्चे अपने दोस्तों के साथ विडियो चैट कर पाएंगे।
Facebook ने बयान में कहा, कि “COVID-19 की वजह से हुए लॉकडाउन के बाद स्कूल बंद है और लोग सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन कर रहे हैं। माता-पिता अपने बच्चों को दोस्तों से परिवार से जोड़ने के लिए तकनीक का उपयोग कर रहे हैं। इसके साथ ही माता-पिता ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर बच्चों को कंट्रोल भी करना चाहते हैं।”
Facebook Messenger Kids ऐप में सुपरवाइज़्ड फ्रेंडिंग नाम का एक फीचर मिलता है। इस फीचर की मदद से माता-पिता यह सुनिश्चित कर पाएंगे कि उनके बच्चों की फ्रेंडलिस्ट में किसी रखना है। इसके अलावा, पैरेंट्स को डैशबोर्ड पर बच्चों के पास आने वाली फ्रेंड रिक्वेस्ट का नोटिफिकेशन भी आता रहेगा। साथ ही पैरेंट्स बच्चों को स्कूल और क्लास के ग्रुप में ऐड करने के लिए उनके अध्यापकों को भी अधिकार दे पाएंगे।