फेसबुक का ऑकुलस गो वीआर हेडसेट दुनियाभर में लॉन्च

Updated on 04-May-2018
By
HIGHLIGHTS

फेसबुक ने अपने ऑकुलस गो वर्चुअल रियलिटी (वीआर) हेडसेट को 23 देशों में लॉन्च किया है और इसकी शुरुआती कीमत 199 डॉलर रखी गई है।

फेसबुक ने अपने ऑकुलस गो वर्चुअल रियलिटी (वीआर) हेडसेट को 23 देशों में लॉन्च किया है और इसकी शुरुआती कीमत 199 डॉलर रखी गई है। सैन जोस में कंपनी के सालाना एफ8 डेवलपर्स सम्मेलन में मंगलवार को इसे लॉन्च किया गया। फेसबुक ने कहा कि यह एक हल्की डिवाइस है, जिसे 1,000 से ज्यादा एप्स, गेम्स, और अनुभवों के साथ पेश किया है। 

इसके 32 जीबी संस्करण की कीमत 199 डॉलर रखी गई है, जबकि 64 जीबी संस्करण की कीमत 249 डॉलर है। 

फेसबुक ने जारी बयान में कहा, "नए सामाजिक एप्स जो आपको घर में सबसे अच्छी सीट पर बैठे हुए लाइव घटनाओं में शामिल होने में सक्षम बनाते हैं और अधिक अंतरंग अनुभव मुहैया कराते हैं। ऑकुलस आपके नए दृष्टिकोण पेश करते हुए दोस्तों के साथ देखने (वीडियो, लाइव इवेंट्स), खेलने और समय बिताने का तरीका बदल देगा।"

एफ8 में फेसबुक ने ऑकुलस टीवी का भी अनावरण किया, जिसे बाद में मई में प्लूटो टीवी, रेड बुल टीवी, और फेसबुक वीडियो एप ऑफ टीवी जैसे साझेदारों के साथ लांच किया जाएगा और इस साल के अंत तक इसमें ईएसपीएन जैसे साझेदारों को शामिल किया जाएगा। 

फेसबुक का एफ8 एक सालाना दोदिवसीय आयोजन है, जहां डेवलपर्स साथ मिलकर प्रौद्योगिकी के भविष्य पर चर्चा करते हैं।

IANS

Indo-Asian News Service

Connect On :
By