अब छोटे लाइव व्हिडियो फेसबुक मेसेंजर द्वारा यूजर्स शेअर कर पाएंगे.
फेसबुक एक ऐसा नया फीचर लाया जिससे, यूजर्स मेसेंजर पे इन्स्टंली एक दूसरे के साथ व्हिडियोज शेअर कर सकते है. इस फिचर का नाम है, Instant Video. और जब ये एॅक्टिवेट होगा, तब छोटे विंडो द्वारा मेसेंजर से इस व्हिडियो को शेअर कर सकते है.
अपने ब्लॉग पोस्ट में कंपनीने एेसा बताया है की, “इन्स्टंट व्हिडियो ये व्हिडियो की व्यापकता का एक प्रतिबिंब है. इसके माध्यम से आप अपने संभाषण को बहूत ही बेहतरीन तरीकें से तुरंत किसी को भेज सकते है. फेस-टू-फेस मेसेंजिग के लिए और जो मित्र उस वक्त आपके साथ नहीं है, उसके लिए यह इन्स्टंट व्हिडियो फीचर बहूत ही फायदेमंद साबित होगा.”
इस इन्स्टंट व्हिडियो के लिए एन्ड्राइड या iOS पर मेसेंजर का लेटेस्ट व्हर्जन इन्स्टॉल करना होगा. जब आप दोनो चॅट के लिए उपलब्ध होंगे, तब ऊपर की कॉर्नर में दाई तरफ व्हिडियो आयकॉन दिखेगा जो पलसिंग होना शुरु होगा उसपर टैप करते ही आपके लाइव व्हिडियो शुरु हो जाएगा. अगर इसका ऑडियो बंद होगा, तो आप उसे चालू कर सकते है.