गूगल के बाद अब फेसबुक भी 30 अप्रैल से अपने कुछ एप्प्स का सपोर्ट बंद करेगा हालांकि यह सपोर्ट केवल विन्डोज़ फोंस से हटाया जा रहा है।
Facebook अपने कुछ एप्प्स को विन्डोज़ फोंस से रिटायर करने की तैयारी कर रहा है। माइक्रोसॉफ्ट के एक स्पोकपर्सन ने इस बात की पुष्टि की है कि फेसबुक 30 अप्रैल से विन्डोज़ फोंस पर इन्स्टाग्राम, फेसबुक और मैसेंजर एप्प्स सपोर्ट बंद कर देगा। यूज़र्स को ये सर्विसेज़ उपयोग करने के लिए थर्ड पार्टी एप्प्स या इनके वेब वर्जन्स का उपयोग करना होगा। व्हाट्सएप्प के बारे में ऐसी कोई ख़बर अभी सामने नहीं आई है। WhatsApp केवल विन्डोज़ फोन 8.1 और विन्डोज़ 10 मोबाइल वर्जन ही सपोर्ट करता है और अभी विन्डोज़ फोन पर इस एप्प के सपोर्ट को ख़त्म करने की कोई जानकारी नहीं मिली है।
हाल ही में गूगल ने Google+, Inbox by Gmail और Allo को बंद किया था और अब फेसबुक 30 अप्रैल से इन एप्प्स को बंद करने वाला है हालांकि फेसबुक के ये एप्प्स केवल विन्डोज़ फोंस पर ही बंद किए जाएंगे।
यह ख़बर Engadget की रिपोर्ट के ज़रिए सामने आई है जिसे माइक्रोसॉफ्ट द्वारा इस बारे में पुष्टि मिली है।
फेसबुक का यह निर्णय ख़ास चौंकाने वाला नहीं है क्योंकि विन्डोज़ फोन प्लेटफार्म आधिकारिक तौर पर भी ख़त्म हो चुका है। माइक्रोसॉफ्ट भी इस साल दिसम्बर में Windows 10 Mobile – 1709 के लिए लेटेस्ट वर्जन सपोर्ट बंद कर देगा। Windows 10 Mobile 1703 फोंस को जून से सपोर्ट मिलना बंद हो जाएगा। कई बड़े एप्प्स पहले ही विन्डोज़ डिवाइसेज़ पर सपोर्ट रोक चुके हैं।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!