फेसबुक ग्रुप स्टोरीज़ का उपयोग वैसे भी बहुत कम ही यूज़र्स करते हैं और अब सोशल नेटवर्किंग साइट ने पुष्टि की है कि 26 सितम्बर से ग्रुप स्टोरीज़ को बंद कर दिया जाएगा। Facebook इसके बाद सभी मौजूदा स्टोरीज़ को हटा देगा और यूज़र्स नई स्टोरीज़ भी क्रिएट नहीं कर पाएंगे। हालांकि, इंडिविजुअल स्टोरीज़ फीचर बरक़रार रहेगा।
CNET को दिए एक बयान में Facebook ने कहा कि फीचर का लक्ष्य ग्रुप फीचर से लोगों को मज़ेदार और उपयोगी तरीके से जोड़ना था और कम्युनिटी एक्सपीरियंस को हमेशा बेहतर बनाने पर काम भी किया। फेसबुक ग्रुप स्टोरीज़ फीचर को पेश किए जाने के लगभग नौ महीने बाद बंद किया जा रहा है जिससे पता चलता है कि फीचर का अधिक उपयोग नहीं किया जा रहा है।
हाल ही में, Facebook ने भारत में स्टोरीज़ के लिए इन्स्टाग्राम म्यूज़िक फीचर जारी कर दिया गया है। इस फीचर को कई देशों में जून 2018 में लॉन्च कर दिया है। म्यूज़िक फीचर के ज़रिए यूज़र्स अपनी स्टोरीज़ में फोटो और विडियो पर सोंग लिरिक्स ऐड कर सकते हैं। यह लेटेस्ट अपडेट इन्स्टाग्राम के v110.0.0.16.119 वर्जन पर उपलब्ध है।
ऐप के स्टीकर सेक्शन में नया फीचर ऐड किया गया है। इसमें तीन सेक्शन्स दिए गए हैं जिसमें पोपुलर, मूड्स और Genres शामिल हैं। जैसा कि नाम से पता चलता है पोपुलर सेक्शन फीचर में सुपर-हिट सोंग्स को रखा गया है।