फेसबुक में हिंदी ट्रांसलिटेरेशन फीचर शामिल
इस नए फीचर के जरिए अब जब यूजर्स फेसबुक पर अंग्रेजी में टाइप करेंगे तो टेक्स्ट अपने आप भी देवनागरी भाषा यानी की हिंदी में दिखाई देगा.
भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखते हुए फेसबुक ने एक नए फीचर को शामिल किया है. फेसबुक ने नए हिंदी ट्रांसलिटेरेशन फीचर को शामिल किया है और फ़िलहाल ये सिर्फ एंड्राइड ऐप पर ही उपलब्ध है. इस नए फीचर के जरिए अब जब यूजर्स फेसबुक पर अंग्रेजी में टाइप करेंगे तो टेक्स्ट अपने आप भी देवनागरी भाषा यानी की हिंदी में दिखाई देगा.
फेसबुक एंड्राइड ऐप पर अब एक छोटा सा हिंदी एडिटर कीबोर्ड आइकॉन आपको देखने को मिलेगा. यह ऑनस्क्रीन कीबोर्ड से थोड़ा उपर दिखाई देगा. यूजर इस आइकॉन को सलेक्ट करके इंग्लिश और हिंदी में से टाइप करने का विकल्प चुन सकता है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Dell Latitude 7275 Hands on Hindi Video
अब फेसबुक की इस पहल से तो यही लगता है कि वह भारत में अपनी पहुँच और बढ़ाना चाहता है, और अभी तक जो लोग इंग्लिश भाषा का ज्ञान न होने के वजह से फेसबुक नहीं इस्तेमाल कर पा रहे थे, अब वह भी फेसबुक की तरफ आकर्षित होंगे. अब इस फीचर के आने के बाद भारत में फेसबुक इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या और बढ़ेगी.
इसे भी देखें: मिज़ू M3 पेश, नए चिपसेट के साथ आया सामने
इसे भी देखें: आसुस जेनफ़ोन गो 4.5 स्मार्टफ़ोन लॉन्च, कीमत Rs. 5,299