फेसबुक ने ‘फेसबुक फॉर एंड्राइड’ एप और पहले से ही प्रसिद्द मेसेजिंग एप व्हाट्सएप के एकीकरण के लिए टेस्टिंग की प्रक्रिया का आरम्भ कर दिया है. फेसबुक ने एक नए बटन के तौर पर ‘सेंड’ बटन को इस प्रक्रिया में शामिल किया है. बताया जा रहा है कि फेसबुक के इस एंड्राइड एप के नए वर्जन में यह बटन कुछ उपभोगताओं के लिए दाहिनी तरफ दिखाई देगा.
यह कदम लगभग एक साल के बाद उठाया जा रहा है, हम सब जानते हैं कि फेसबुक ने व्हाट्सएप को लगभग 19 मिलियन डॉलर में खरीद लिया था. और अब यह चाह रहा है कि इन दो अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स को जोड़ दिया जाए और मेसेजिंग मार्किट पर राज़ किया जाए. बताया जा रहा है कि फेसबुक की टीम ने फेसबुक मेसेंजर और व्हाट्सएप के बीच मैसेज करने प्रक्रिया को लेकर बड़ी तल्लीनता से काम करना शुरू कर दिया है. फेसबुक मेसेंजर के मासिक लगभग 600 एक्टिव यूजर्स हैं जबकि व्हाट्सएप के लगभग 700 से अधिक के आसपास एक्टिव यूजर्स हैं.
प्रसिद्द मेसेजिंग एप व्हाट्सएप ने हाल ही में अपने एंड्राइड यूजर्स के लिए वौइस् कालिंग फीचर की शुरुआत की है. मेसेजिंग एप में इस फीचर पर जाने पर यूजर्स को उस दूसरे यूजर की कॉल रिसीव होगी जिसके पास पहले से ही वौइस् कालिंग का यह आप्शन उपलब्ध है. अपडेटेड एप आप एक नया टैब दिखाएगा ‘कॉल्स’ जो चैट्स और कॉन्टेक्ट्स के साथ ही उपलब्ध होगा. बस कुछ ही दिनों के भीतर यह आप सब के पास आसानी से उपलब्ध होने वाला है. F8 डेवलपर कांफ्रेंस में फेसबुक ने यह घोषणा की है कि वह फेसबुक मसेंजेर के अन्दर थर्ड पार्टी एप्स भी काम करेंगे. फेसबुक पहले ही 40 एप निर्माताओं से एकीकरण के लिए जुड़ चुका है. और अब तक स्टिकरड, सेल्फिड और शाउट जैसे एप्स मेसेंजेर के लिए लाये जा चुके हैं.