इस तरह से जान सकते हैं कि फेसबुक पर आपका डाटा लीक हुआ था या नहीं

Updated on 12-Apr-2018
HIGHLIGHTS

आप इस तरह से जान सकते हैं कि फेसबुक पर आपका डाटा कैसे लीक हुआ था, या नहीं हुआ था।

फेसबुक डाटा लीक स्केंडल के बाद अब डैमेज कण्ट्रोल की स्थिति में आ पहुंचा है। इस पूरे प्रकरण के लिए फेसबुक ने अपने यूजर्स से माफ़ी भी मांग ली है। आपको बता दें कि कुछ समय पहले सामने आया था कि Cambridge Analytica की इसमें कुछ भूमिका है। 

आपको बता दें कि एक लन्दन बेस्ड फर्म के माध्यम से लगभग 87 मिलियन यूजर्स के डाटा को थिस इस योर डिजिटल लाइफ नमक ऐप के लिए इस्तेमाल कर रही थी। हालाँकि फेसबुक द्वारा यूजर्स को एक पुश नोटिफिकेशन भी दिया जा रहा था जो इस लीक से प्रभावित हुए हैं, लेकिन सभी को यह नोटिफिकेशन नहीं दिया गया है। 

Amazon iPhone Fest: इन आईफोंस पर मिल रही हैं कुछ ख़ास डील्स

इस डाटा की समस्या को जांचने वाले फीचर को फेसबुक के हेल्प सेंटर पेज पर भी ऐड कर दिया गया है। इस बारे में जानकारी के लिए कि आखिर आपका डाटा लीक हुआ था या नहीं, आप अपने अकाउंट से लॉग इन करके आप इस पेज पर जाकर इस बारे में जानकारी ले सकते हैं। यहाँ आपको एक मैसेज नजर आ रहा है, जो यूजर्स से सवाल कर रहा है कि ‘How can I tell if my info was shared with Cambridge Analytica?’ हालाँकि अगर आप इस प्रकरण में सेफ रहे हैं तो आपको एक अन्य मैसेज दिखाई देखा जो आपको इसी तरह की इन्फो दे रहा है। 

इस मैसेज में आपको कुछ इस तरह की जानकारी मिल रही है, ‘Based on our available records, neither you nor your friends logged into “This Is Your Digital Life।”  हालाँकि कुछ यूजर्स को यह दोनों ही मैसेज दिखाई दे रहे हैं। एक में इस स्कैंडल की चर्चा हो रही है, और दूसरे में फेसबुक डाटा की प्राइवेसी की।

हालाँकि अगर भूतकाल में आपको ‘This is your Digital Life’ quiz नामक कुछ आया है तो आपको एक मैसेज भी आया होगा कि ‘We have banned the website ‘This Is Your Digital Life,’। अब आप इस तरह से जान सकते हैं कि आखिर आपका डाटा लीक हुआ था या नहीं। अगर पिछले कुछ दिनों में आपके साथ इसमें से कुछ भी हुआ है तो आपको बता देते हैं कि आपको खुद से ही पता चल जाएगा कि आखिर ऐसा हुआ भी या नहीं। 

हमें Instagram पर फॉलो करने के लिये यहां क्लिक करें 

हमें YouTube पर सब्सक्राइब करने के लिये यहां क्लिक करें

हालाँकि इस पूरे प्रकरण के बाद अब फेसबुक की क्रेडिबिलिटी पर भी सवाल उठने लगे हैं, पिछले कुछ समय में हमने यह भी देखा है कि कई बड़े लोगों ने फेसबुक को छोड़ भी दिया है।  हालाँकि अब एक बार फिर से फेसबुक आपके डाटा की सुरक्षा को लेकर काम में लग गया है। और आने वाले समय में यह कुछ नई चीजों के साथ सामने आने वाला है।

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India!

Connect On :