Facebook लम्बे समय के इंतज़ार के बाद अपने iOS और एंडरोइड यूजर्स के लिए डार्क मोड ला रहा है। रिवर्स एंजिनीरींग एक्सपर्ट Jane Manchun Wong के साथ साझेदारी में डार्क मोड की घोषणा की गई थी जिन्होंने यह भी बताया था कि फीचर को पब्लिकली टेस्ट किया गया है। फीचर को फैज मैनर में जारी किया जा रहा है और iOS यूजर के लिए ऐप में डार्क मोड उपलब्ध हो रहा है।
आप सेटिंग्स में जाकर चेक कर सकते हैं कि आपके ऐप को डार्क मोड प्राप्त हुआ है या नहीं। सेटिंग्स में जाकर आपको प्राइवेसी पर क्लिक करना होगा। अगर आपको यह फीचर प्राप्त हो चुका है तो आपको डार्क मोड लिखा मिल जाएगा।
सेटिंग्स को 3 मोड में इनेबल किया जा सकता है, जिसमें लाइट, डार्क या सिस्टम डिफ़ाल्ट शामिल हैं। इस तरह फेसबुक ऐप की थीम ऑटोमेटिकली बदल जाएगी।
Facebook आखिरी सोशल मीडिया ऐप है जिसे डार्क मोड प्राप्त हुआ है। फेसबुक अधिकृत इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप को बहुत पहले ही डार्क मोड मिल गया है। फेसबुक के डेस्कटॉप और लाइट ऐप भी कुछ महीनों से डार्क मोड सपोर्ट करते हैं।
ग्लोबली सभी यूजर तक यह अपडेट पहुँचने में थोड़ा समय लगेगा। iOS यूजर्स को पहले यह फीचर मिलेगा और इसके बाद एंडरोइड यूजर का इसका लुत्फ उठा पाएंगे।