फेसबुक के सीईओ Mark Zuckerberg ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि आने वाले समय में अपने सभी मैसेजिंग सिस्टम को एक प्लेटफॉर्म पर ला सकते हैं। इन ऐप्स में व्हाट्सएप, मैसेंजर और इंस्टाग्राम शामिल हैं जो आने वाले समय में एक हो सकते हैं। Facebook CEO Mark Zuckerberg ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि फेसबुक के सभी ऐप्स को एक ही प्लेटफोर्म पर उतरने की तैयारी चल रही है। आपको बता दें कि इस संबसंध में कुछ दिन पहले ही एक रिपोर्ट लीक हुई थी जिसमें कहा गया था कि फेसबुक के सीईओ Mark Zuckerberg आने वाले समय में अपने सभी मैसेजिंग सिस्टम को एक प्लेटफॉर्म पर ला सकते हैं।
फेसबुक अपने मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप, मैसेंजर और इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म को मर्ज करने के लिए तैयारियां कर रहा है। वहीँ इस बात का भी खुलासा हुआ है कि ऐप्स की यह मर्जिंग इस साल न होकर अगले साल भी हो सकती है। फेसबुक के सीईओ Mark Zuckerberg ने इस बात की घोषणा 2018 के चौथे क्वॉर्टर में अर्निंग कॉल के दौरान की थी।
Facebook के को-फाउंडर के मुताबिक ऐसे करोड़ों यूज़र्स है जिन्होंने Facebook Messenger को default सेट कर रखा है। TheVerge की रिपोर्ट की मानें तो साल 2020 तक इन मैसेजिंग ऐप्स को मर्ज कर सभी को एक ही प्लेटफॉर्म पर उतारा जायेगा। आपको बता दें कि इन तीनों ऐप्स के मर्ज होने से एंड टू एंड एन्क्रिप्शन को बढ़ावा मिलेगा। अभी तक व्हाट्सएप ही एंड टू एंड एन्क्रिप्शन की सर्विस देता है। वहीँ फेसबुक मैसेंजर और इंस्टाग्राम में यह सर्विस उपलब्ध नहीं है।
बढ़ेगी ऐप्स की सेक्युरिटी
इसके साथ ही Mark Zuckerberg ने कहा है कि इन ऐप्स की मर्जिंग से मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पहले से ज्यादा सुरक्षित हो जाएगा और इससे सिक्योरिटी को बढ़ावा मिलेगा। फेसबुक सीईओ का कहना है कि वो और उनकी टीम तीनों ऐप्स के मेरजिंग प्रोसेस पर काम कर रही है। इससे यूज़र्स को भी ज़्यादा सिक्योर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म मिलेगा।