फेसबुक ने गुरूवार को एक नया फीचर लॉन्च किया है जिसके द्वारा यूजर्स अब 360-डिग्री फोटो को अपलोड कर सकेंगे.
फेसबुक ने गुरूवार को एक नया फीचर लॉन्च किया है जिसके द्वारा यूजर्स अब 360-डिग्री फोटो को अपलोड कर सकेंगे. इसके अलावा 360-डिग्री कैमरा से ली गई तसवीरें, पैनोरमा फोटो जो मोबाइल फ़ोन से ली गई हैं उन्हें भी न्यूज़ फीड में 360-डिग्री से कन्वर्ट कर दिया जाएगा. इसके अलावा फेसबुक ने कहा है कि यह उन डिवाइस पर भी देखी जा सकती हैं जो वर्चुअल रियलिटी फीचर से लैस हैं.
फेसबुक ने कहा है कि यह अब फेसबुक पर वेब और लेटेस्ट फेसबुक ऐप पर भी उपलब्ध हैं फिर चाहे वह एंड्राइड पर हो या iOS पर. इसे आने वाले कुछ ही दिन में फेसबुक में ऐड कर दिया जाएगा. और इसके बाद आप 360 फोटोज को अपलोड कर पाएंगे. फेसबुक ने ऐसा ही सेवा अपनी विडियो के लिए भी पिछले साल सितम्बर में पेश की थी.