विडियो कॉलिंग सॉफ्टवेयर इस समय सबसे अधिक प्रसिद्ध ऐप्स में से एक है। ज़ूम को टक्कर देने के लिए फेसबुक ने नया मैसेंजर रूम पेश किया है। फेसबुक ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि Messenger Rooms एक सेपरेट ऐप नहीं है लेकिन यह फीचर फेसबुक या मैसेंजर ऐप्स में ही पेश किया जा सकता है।
ज़ूम की टक्कर में लोग Messenger Rooms chat पर जा सकते हैं और बिना फेसबुक अकाउंट भी लोग चैट जॉइन कर सकते हैं। इस फीचर में 50 लोगों को जोड़ने की सुविधा मिलेगी। साथ ही आप वर्चुअल बैकग्राउंड के साथ भी खेल पाएंगे।
Facebook का कहना है कि मैसेंजर रूम्स इंटिग्रेशन को जल्द ही इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप और पोर्टल विडियो कॉल आदि पर लाया जाएगा, जिससे आप किसी भी ऐप से विडियो चैट पर स्विच कर पाएंगे।
यह विंडोज़ और मैकOS मैसेंजर ऐप की तरह है जिसे पिछले महीने फेसबुक ने लॉन्च किया था। सोशल नेटवर्क पर हमेशा से अधिक ट्रेफिक देखा जा रहा है और ऐप्स के ज़रिए लोग एक दूसरे से आसानी से जुड़े हैं।
मैसेंजर रूम्स को आगामी हफ्तों में जारी किया जा सकता है और इस लॉकडाउन के समय में यह फीचर काफी काम आने वाला है।
आज से हम व्हाट्सऐप विडियो या कॉल के नंबर को दोगुना कर रहे हैं यानि अब आप चार लोगों के बजाए एक साथ आठ लोगों की ग्रुप कॉल कर पाएंगे। पिछले महीने लोगों ने प्रतिदिन व्हाट्सऐप काल्स पर 15 बिलियन मिनट बात की है। हमने ग्रुप कॉलिंग को इस तरह बनाया है कि हर नेटवर्क परिस्थिति, लोअर-एंड डिवाइसेज़ पर आसानी से कॉल कनेक्ट कर सकते हैं।
अगर आपको अपने व्हाट्सऐप पर 8 लोगों को कॉल पर ऐड करने का विकल्प नहीं मिल रहा है तो आपको ऐप अपडेट करने की ज़रूरत है। इसके लिए iOS यूज़र ऐप स्टोर पर जाएँ और android यूज़र प्ले स्टोर पर जाएँ और ऐप को अपडेट करें।