इस फीचर से यूजर्स को ढेर सारे संभावित कनेक्शन की सूची एक बटन 'गेट टू नो फ्रेंड्स' पर क्लिक करने से मिलेगी.
फेसबुक एक नया फीचर लाने जा रहा है, जिससे आप अपने दोस्तों के दोस्तों से भी दोस्ती जोड़ पाएंगे. टेक क्रंच की शुक्रवार की रिपोर्ट में कहा गया कि इस फीचर से यूजर्स को ढेर सारे संभावित कनेक्शन की सूची एक बटन 'गेट टू नो फ्रेंड्स' पर क्लिक करने से मिलेगी. आज Flipkart पर मिल रहा है आज भारी डिस्काउंट
यह विकल्प फिलहाल सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है. इसमें ना सिर्फ संभावित दोस्तों की सूची दी जाती है, बल्कि कौन से कार्यक्रम को दोनों पसंद करेंगे, किन-किन पेजों को वे लाइक करेंगे, वे कहां रहते हैं और कहां काम करते हैं, जैसी सूची भी दी जाएगी.
फेसबुक एक और फीचर का परीक्षण कर रहा है, जो उसके मैसेंजर एप के साथ काम करेगा. यह यूजर्स को एक दूसरे के साथ मिलने के लिए समय तय करने को कहेगा.
इस साल की शुरुआत में फेसबुक ने 'डिस्कवर पीपल' नाम का फीचर शुरू किया था, जो यूजर्स को ग्रुप और इवेंट्स के माध्यम से नए दोस्त बनाने में मदद करता है.
आज Flipkart पर मिल रहा है आज भारी डिस्काउंट