Expedia ने अपना एक नया प्रोडक्ट Add-On Advantage लॉन्च किया, कर सकेंगे यह काम

Updated on 27-Jul-2023
HIGHLIGHTS

अब होटल और फ्लाइट्स की बुकिंग पर बचाएँ अपने कीमती समय के साथ अपना पैसा भी।

एक्सपीडिया, दुनिया की सबसे बड़ी समग्र सेवा ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी  ने आज Expedia एड-ऑन एडवांटेज नामक अपना नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है, यह उपभोक्ताओं के लिए होटल बुकिंग पर समय और पैसा बचाने का एक नया और अनोखा तरीका भी कहा जा सकता है। 

इस नए प्रोडक्ट के माध्यम से यूजर्स Expedia.co.in पर जाकर अपनी फ्लाइट या ट्रिप की बुकिंग से पहले ही होटल पर लगभग 44 फीसदी तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। 

प्लानिंग की प्रोसेस को समझने के लिए एक शोध किया है, इस शोध में पाया गया है कि लगभग 42 फीसदी भारतीय अपने लगभग 6-10 घंटे, 23 फीसदी लगभग 11-30 घंटे और लगभग 20 फीसदी यानी लगभग 30 से भी ज्यादा घंटे होटल, फ्लाइट्स या इन दोनों के कॉम्बो को लेकर सर्च करने में करते हैं। इतना समय यह लोग मात्र एक सप्ताह की बुकिंग को करने के लिए खर्च कर देते हैं। 

इस शोध से यह भी सामने आया है कि लगभग 14 फीसदी पति-पत्नी के झगड़े इस कारण होते हैं क्योंकि इनमें से कोई एक अपना ज्यादातर समय बुकिंग से पहले सर्च आदि करने में खर्च करते हैं। हालाँकि Expedia के माध्यम से आपको बढ़िया डील्स ही नहीं बल्कि आपके कीमती समय की भी बड़ी बचत होने वाली है।

Connect On :