Elon Musk ने कहा है कि जल्द ही X (Twitter) में Audio और Video Calls को शामिल किया जाएगा।
Elon Musk ने यह भी कहा है कि Audio और Video Calls iOS, Android, Mac और PC पर काम करने वाली है।
इसका मतलब है कि अब Elon Musk का X (Twitter) WhatsApp के अलावा अन्य कई ऐप्स को कड़ी टक्कर देने वाला है।
X (Twitter) के मालिक Elon Musk एक नई योजना पर काम कर रहे हैं जो उनके इस ऐप में Video, Audio Calls की क्षमता को शामिल करेगा। X को Elon Musk की ओर से एक Everything App का नाम दिया जाता है। ऐसा कह सकते है कि Elon Musk अब X को एक नई ही दिशा में ले जाने वाले हैं। X is Getting Video and Audio Calls Soon! ऐसा भी माना जा रहा है कि Elon Musk के X में इस क्षात्म को लेकर इस महीने की शुरुआत से ही चर्चा चल रही थी। हालांकि अब Elon Musk की ओर से इस क्षमता पर मुहर भी लगा दी गई है। इसका मतलब है कि Elon Musk ने खुद ही announce कर दिया है कि X (Twitter) में Audio और Video Calls की क्षमता को शामिल किया जाने वाला है।
X Audio and Video Calls: Elon Musk ने एक ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी
Elon Musk ने कहा है कि जल्द ही X में Audio और Video Calls की क्षमता मिलने वाली है। इसके अलावा यह iOS, Android, Mac और PC पर काम करने वाली है। हालांकि इतना ही नहीं, इसके लिए आपको किसी भी मोबाइल नंबर की भी जरूरत नहीं होने वाली है।
X Audio and Video Calls: मई से शुरू हो गई थी इस फीचर की चर्चा
इस फीचर के बारे में सबसे पहले चर्चा इस साल मई से ही शुरू हो गई थी। इसके अलावा अभी इस महीने की शुरुआत में ही X Designer Andrea Conway ने भी इस फीचर को लेकर हिंट दिया था।
X Video and Audio Calls Support: अभी DM में कर सकते हैं वॉयस मैसेज
अगर अभी वर्तमान की चर्चा करें तो इस समय आप X के DM में वॉयस मैसेज भेज सकते हैं, हालांकि इसमें Audio और Video Calls का सपोर्ट पहली दफा ही आने वाला है। अगर यह फीचर जल्द ही आ जाता है तो इस फीचर की मदद से X WhatsApp को अन्य कई ऐप्स को बड़ी टक्कर दे पाएगा। अब देखना होगा कि आखिर कब तक elon musk के X में Audio और Video Calls का सपोर्ट आता है। इतना ही नहीं, आने वाले समय में यह भी जानने को मिलने वाला है कि आखिर कैसे बिना Mobile Number के इस फीचर को इस्तेमाल किया जा सकेगा।